स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रबंध निदेशक श्री मुस्तकीम जी की शुभकामनाएँ
श्री मुस्तकीम, प्रबंध निदेशक ने जनपदवासियों, ग्रामवासियों और सभी भारतीय नागरिकों को दी स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
प्रबंध निदेशक श्री मुस्तकीम जी ने स्वतंत्रता दिवस 2025 एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपदवासियों, स्थानीय सम्मानित ग्रामवासियों, समस्त प्रदेशवासियों एवं भारतीय नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष का प्रतीक है। यह दिन हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है। वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह पर्व हमें धर्म, सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
श्री मुस्तकीम जी ने अपील की कि हम सभी देशवासी मिलकर भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दें और सद्भाव, भाईचारे एवं देशभक्ति की भावना को मजबूत करें।
मोबाइल नंबर : 6386206891
जय हिंद! वंदे मातरम्!