तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में ज़ोरदार धमाका, दो मजदूरों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

इस घटना के बाद तिरुचुझी, करियापट्टी, अरुपुकोट्टई इलाकों से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।

तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका , दो मजदूरों की मौत , तीन गंभीर रूप से घायल 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : विरुधुनगर , तमिलनाडु। 

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले की करियापट्टी के पास वडकरई पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को भंयकर विस्फोट हुआ।

इस धमाके दो मजदूर मारे गए और तीन गंभीर रूप से घायल बताएं जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ख़बर के मुताबिक, मदुरै के जयहिंदपुरम के रहने वाले राजचंद्रशेखर करियापट्टी के पास वडकई गांव में युवराज नाम से पटाखा फैक्ट्री चलाते हैं।

यह भी पढ़ें – बेंगलुरु भगदड़ मामला : सीलबंद लिफाफे में जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें सरकार – हाई कोर्ट का निर्देश

करियापट्टी, करिसल्कुलम और आसपास के इलाकों के 150 से अधिक लोग यहां इस फैक्ट्री में काम करते हैं। यह फैक्ट्री फेंसी पटाखे बनाने के लिए नागपुर लाइसेंस के तहत चल रही है। पटाखा फैक्ट्री में 30 से ज्यादा कमरों में मजदूर हमेशा की तरह काम कर रहे थे।

जिस तरह धमाका हुआ वहां 6 लोग काम पर मौजूद थे। तभी वहां अचानक एक विस्फोट हुआ। इस धमाके में करूप्पिया और सौंदम्माल नाम के दो मजदूरों के मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद तिरुचुझी, करियापट्टी और अरुपुकोट्टई इलाकों से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए गणेशन, पेचियाम्मल, मुरुगन और मरियम्माल को विरुधुनगर सरकारी अस्पताल भेजा गया।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने घायलों को सही से इलाज करने का आदेश दिया है। घायलों का इलाज विरुधुनगर सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रत्येक पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री सामान्य राहत कोष से ₹4,00,000 और प्रत्येक गंभीर रूप से घायल को एक – एक लाख रुपए और मामूली रूप से घरों को ₹5000 राहत के तौर पर देने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें – लग्जरी कारों से भरा कंटेनर पुल तोड़कर 100 फीट नीचे गिरा, तूफान बनकर आई ड्राइवर की मौत