आतंकी चुन चुन कर युवा जोड़ों को ही बना रहे थे निशाना,शुभम की पत्नी की आप बीती सुन भावुक हुए राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कानपुर में पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार से मिलकर उनको ढाढस बंधाया।कहा हम इस दुख की घड़ी में आपके परिवार के साथ हैं। शुभम की पत्नी ऐशान्या ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि आतंकवादी केवल युवा जोड़ों को ही चुन चुन कर गोली मार रहे थे।
आतंकी चुन चुन कर युवा जोड़ों को ही बना रहे थे निशाना,शुभम की पत्नी की आप बीती सुन भावुक हुए राहुल गांधी
रिपोर्ट मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ,
यूपी मे कानपुर के हाथीपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ऐशान्या ने जो बताया उसे सुनकर राहुल गांधी भावुक हो गए। शुभम की पत्नी ने राहुल को बताया कि वहां 300 से 400 के करीब लोग मौजूद थे। आतंकवादियों ने सबसे पहले उनके पति को ही गोली मारी । आतंकी केवल चुन चुन कर युवा जोड़ों को ही गोली मार रहे थे।
यह भी पढ़ें : पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त रुख, सेना को खुली छूट, पाकिस्तान में खौफ का माहौल
ऐशान्या ने राहुल गांधी को पहलगाम हमले की एक-एक बात बताई
शुभम की पत्नी ऐशान्या ने राहुल गांधी को बताया कि आतंकवादी पहले वहां मौजूद लोगों से कई तरह के सवाल पूछते।फिर इसके बाद उनको बड़ी निर्दयता से गोली मार देते।वहां आतंकवादी एक-एक करके सभी को गोली मार रहे थे।ऐसा लग रहा था कि अब यहां कोई नहीं बचेगा।
ऐशान्या की आप बीती सुन भावुक हो गए राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष ने शुभम की पत्नी ऐशान्या सहित परिवार के सभी सदस्यों की बात बड़ी गंभीरता से सुनी।पहलगाम में हुए हमले की सारी बात सुनकर राहुल गांधी भावुक हो उठे। इस बीच शुभम की पत्नी ऐशान्या रोने लगी।इस पर राहुल गांधी ने उन्हें ढांढस बंधाया।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से ऐशान्या ने अपने पति को शहीद का दर्जा दिलाए जाने की मांग की
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जब बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए हाथीपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे।वहां ऐशान्या ने राहुल गांधी से अपने पति को शहीद का दर्जा दिलाए जाने की मांग की और कहा कि मेरा पति गुमनामी की मौत नहीं मर सकता। उन्हें शहीद का दर्जा मिलना ही चाहिए। राहुल गांधी ने ऐशान्या से पीएम को चिट्ठी लिखने का भरोसा दिया। बताया संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की है।
शुभम के पिता ने राहुल गांधी से कहा आपने आतंकवाद में अपनी दादी और पिता को खोया है मेरा भी दर्द अनुभव कीजिए
आतंकी हमले से पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से कहा आपने भी आतंकवाद में दादी और पिता को खोया है।आप मेरा भी दर्द अनुभव कीजिये। मेरे बेटे को शहीद का दर्जा दिलवाइए। शुभम के पिता ने कहा कि आतंकवाद का समूलनाश करने के लिए सभी को एक साथ आना होगा।इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी बहन राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा से ऐशान्या और उनके परिवार की बात करवाई। इस पर प्रियंका वाड्रा ने अपनी तरफ से पूरा सहयोग करने का पीड़ित परिवार को भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें : पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त रुख, सेना को खुली छूट, पाकिस्तान में खौफ का माहौल