थार गर्ल के ख़िलाफ़ पुलिस की सख़्त कार्यवाही, अवैध निर्माण किया ध्वस्त
इस मामले में एसपी डॉक्टर ज्योति यादव के नेतृत्व में तेजी से कार्यवाही की गई। सिर्फ थार ही नहीं, बल्कि थे धमोड इलाके में दो अन्य नशा तस्करों के अवैध मकान को भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है।
थार गर्ल के ख़िलाफ़ पुलिस की सख़्त कार्यवाही , अवैध निर्माण किया गया
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : चंडीगढ़ , पंजाब।
पंजाब में नशा तस्करों के ख़िलाफ़ चल रहे हैं अभियान के तहत खन्ना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए थार गर्ल के नाम से मशहूर सरबजीत कौर, उसकी मां और भाई की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया।
यह कार्यवाही पायल के धमोड गांव में की गई, जहां सरबजीत कौर और अन्य नशा तस्करों ने अवैध निर्माण कर रखे थे।
आपको बता दें कि सरबजीत कौर को मार्च 2024 में थार जीप में नशा तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया था।
यह भी पढ़ें – सहारनपुर जिला अस्पताल में मचा बवाल, मरीज़ के तीमारदारों का हंगामा, स्टाफ पर मारपीट और लापरवाही की गंभीर आरोप
इसके बाद वह तर गर्ल के नाम से चर्चा में आ गई थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सरबजीत कौर उसकी मां और भाई के ख़िलाफ़ नशा तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं।
इस मामले में एसएसपी डॉ ज्योति यादव बैंस उनके नेतृत्व में तेजी से कार्यवाही की गई।
सिर्फ थार गर्ल ही नहीं, बल्कि धमोड इलाके में दो अन्य नशा तस्करों के अवैध मकानों को भी बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया है।
इनमें बलविंदर सिंह पप्पू और उसका बेटा शामिल है। इसके ख़िलाफ़ पांच और एक मामला दर्ज है। दोनों फिलहाल जेल में है।
किसी को नहीं बख्शा जाएंगा
रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के एक अन्य कुख्यात तस्कर तसविंदर सिंह उर्फ बॉबी पर नशा तस्करी और अन्य अपराधों के 13 मामले दर्ज हैं।
एसएसपी डॉ ज्योति यादव ने स्पष्ट संदेश दिया कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा
उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए का नशा रैकेट चलाने वाले गुरदीप सिंह रानो की संपत्ति जल्द ही ध्वस्त कर दी जाएंगी, रानो को ग्लाडा की ओर से दो बार नोटिस भेजा जा चुका है।
इस पूरे अभियान का उद्देश्य स्पष्ट है कि प्रशासन पंजाब में नशा तस्करी के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस नीति को लागू करना और समाज को नशा मुक्त बनाना चाहती है।
प्रशासन की इस निर्णायक कार्यवाही से इलाके में भय माहौल है और लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
यह भी पढ़ें – 2025 में कैसे बदल जाएगा आपका पैसा? जानिए डिजिटल रुपया, क्रिप्टो टैक्स और नए बैंकिंग नियमों की पूरी कहानी