बहराइच में ज़मीनी विवाद ने लिया खूनी रूप, नौ लोग घायल, दो रेफर… देखें Video

पयागपुर थाना क्षेत्र के कल्हवापुर गांव में बांस काटने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, अमृतलाल और मनोज की हालत गंभीर

  • बहराइच में ज़मीनी विवाद ने लिया खूनी रूप, नौ लोग घायल, दो रेफर… देखें Video
  • पयागपुर थाना क्षेत्र के कल्हवापुर गांव में बांस काटने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, अमृतलाल और मनोज की हालत गंभीर

रिपोर्ट : महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के पयागपुर थाना क्षेत्र में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बृहस्पतिवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। मामूली दिखने वाला यह विवाद बांस काटने को लेकर शुरू हुआ, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। इस संघर्ष में कुल 9 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें : बचपन से ही सुरक्षा की सीख: भागलपुर में बच्चों को बांटे गए हेलमेट, ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता अभियान

The ground dispute in Bahraich took a bloody form, nine people injured, two referred ... Watch VIDEO
फोटो : मारपीट में घायल युवक की मरहम पट्टी करते चिकित्सा कर्मी

घटना बहराइच जनपद के पयागपुर थाना अंतर्गत ग्राम कल्हवापुर की है। गुरुवार सुबह बांस काटने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। जल्द ही यह कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और नौ लोग घायल हो गए।

घायल व्यक्तियों में एक पक्ष से मनोज कुमार, पंकज कुमार मिश्रा और बाबूराम पुत्र दूल्हे शामिल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से अमृतलाल, बलाई, अर्जुन, पुताऊ, दीपू और लल्लन घायल हुए हैं।

The ground dispute in Bahraich took a bloody form, nine people injured, two referred ... Watch VIDEOघायलों को तुरंत पयागपुर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दो घायलों — अमृतलाल और मनोज — को गंभीर स्थिति में ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज बहराइच में उनका इलाज जारी है। बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।

ग्रामीणों के अनुसार, बांस के पेड़ की कटाई को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, जो आज हिंसक झड़प में बदल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। थाना प्रभारी पयागपुर ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

 गांव में तनाव का माहौल

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। लोग डरे हुए हैं कि कहीं मामला और न बढ़ जाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द न्याय और कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : बचपन से ही सुरक्षा की सीख: भागलपुर में बच्चों को बांटे गए हेलमेट, ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता अभियान