हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम में गूंजा हरियाली का संदेश

विधायक सुरेश्वर सिंह ने रोपा हरिशंकरी पौधा, लोगों से किया पर्यावरण बचाने का आह्वान

  • हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम में गूंजा हरियाली का संदेश
  • विधायक सुरेश्वर सिंह ने रोपा हरिशंकरी पौधा, लोगों से किया पर्यावरण बचाने का आह्वान

अभिषेक कुमार शुक्ला : बहराइच। विकास खंड महसी के परिसर में गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह जी ने कार्यक्रम की अगुवाई की और हरिशंकरी वृक्ष का विधिवत रूप से रोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें : दीपक मीणा ने संभाला गोरखपुर के जिलाधिकारी का पदभार

The message of greenery echoed in Harishankari plantation program

फोटो : हरिशंकरी पौधों का रोपण करते विधायक सुरेश्वर सिंह व अन्य

कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी पौधरोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने की अपील की। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अरुण श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रवीण श्रीवास्तव, तेजवापुर के प्रमुख प्रतिनिधि श्री दिवाकर पांडेय, श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह ‘छोटू भैया’, श्री अरुणेंद्र सिंह ‘अंकित’ (जिला संयोजक, भाजयुमो), भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री संजय त्रिवेदी, श्री विद्याधर बाजपेयी, विधानसभा संयोजक श्री रामनिवास जायसवाल, और श्री सशिकांत त्रिपाठी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर विधायक ने कहा, “हरिशंकरी वृक्ष त्रिवेणी स्वरूप का प्रतीक है, जिसमें पीपल, बरगद और पाकड़ एक साथ रोपे जाते हैं। यह न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि पर्यावरणीय संतुलन में भी अहम भूमिका निभाता है।”

कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने एक-एक पौधा रोपकर हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और भविष्य में पौधों की देखरेख का जिम्मा लिया।

क्या है हरिशंकरी पौधरोपण?

हरिशंकरी एक विशेष प्रकार का वृक्ष संयोजन है, जिसमें पीपल, बरगद और पाकड़ एक साथ रोपे जाते हैं। यह पौधरोपण भारतीय संस्कृति में त्रिदेवों का प्रतीक माना जाता है और इसे पर्यावरण के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

यह भी पढ़ें : दीपक मीणा ने संभाला गोरखपुर के जिलाधिकारी का पदभार