- गगहा के विशाल लाइब्रेरी एंड कंप्यूटर सेंटर से निकली सफलता की किरण, कई विद्यार्थियों ने बढ़ाया संस्थान का गौरव
बाबूलाल सक्सेना : गोरखपुर। गगहा क्षेत्र स्थित विशाल लाइब्रेरी एंड कंप्यूटर सेंटर सियर मोड़, गजपुर के विद्यार्थियों ने इस बार अपने मेहनत और लगन से वह कर दिखाया जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए गर्व की बात होती है। यहां से पढ़कर निकले कई छात्रों ने उत्तर प्रदेश पुलिस (UPP), हाईकोर्ट और विभिन्न विभागों में अहम पद हासिल किए हैं, जिससे ना सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे सेंटर और क्षेत्र का मान बढ़ा है।
सफलता की सूची में शामिल हुए होनहार विद्यार्थी
प्रबंधक का हौसला और सामाजिक सोच
संस्थान के प्रबंधक ने इस सफलता पर अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा “हमारे सेंटर से पढ़कर जो विद्यार्थी सफल हुए हैं, यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। हमारी कोशिश है कि कोई भी बच्चा—चाहे वह गरीब हो या अमीर—शिक्षा से वंचित न रहे। हम ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करते हैं। अगर बच्चे मेहनती हैं, तो हम हरसंभव सहयोग देने को तैयार हैं।”
समाजसेवा और शिक्षा का संगम
कार्यक्रम के दौरान विश्व मोहिनी सिंह ने बताया कि सेंटर की योजना है कि हर साल कम से कम 100 से 150 विद्यार्थियों को सरकारी नौकरियों में सफल बनाया जाए। उन्होंने बताया कि यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थी प्रतिदिन 10-12 घंटे पढ़ाई करते हैं। छात्रों का कहना है कि संस्थान की भूमिका सिर्फ एक कोचिंग सेंटर तक सीमित नहीं रही, बल्कि एक परिवार की तरह मार्गदर्शन और सहारा मिला।
सम्मान समारोह में उमड़ा उत्साह
इस अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खेल अधिकारी अरविंद सिंह समेत क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी सफल विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को पाकर छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “संस्थान ने उन्हें दिशा दी और प्रेरणा दी, जिसके चलते वे सफलता प्राप्त कर पाए।”