2027 की तैयारी में जुटी सपा, कार्यकर्ताओं को दिया ‘PDA’ फॉर्मूले को बूथ स्तर तक मजबूत करने का मंत्र

पूर्व विधायक के आवास पर सपा संगठन प्रभारी ने दिया कार्यकर्ताओं को दिशा, सरकार पर साधा पूंजीपतियों के तुष्टिकरण का आरोप

  • 2027 की तैयारी में जुटी सपा, कार्यकर्ताओं को दिया ‘PDA’ फॉर्मूले को बूथ स्तर तक मजबूत करने का मंत्र
  • पूर्व विधायक के आवास पर सपा संगठन प्रभारी ने दिया कार्यकर्ताओं को दिशा, सरकार पर साधा पूंजीपतियों के तुष्टिकरण का आरोप

रिपोर्ट : महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। 2027 के विधानसभा चुनावों की बिसात अब सजाई जा रही है। समाजवादी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ जमीन पर उतर चुकी है। गुरुवार को पयागपुर में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा के संगठन प्रभारी प्रो. राजेश चंद्रा ने कार्यकर्ताओं को PDA फॉर्मूला मजबूत करने का मंत्र दिया। इस दौरान सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी की आगामी रणनीति की झलक भी दिखाई।

यह भी पढ़ें : फिल्मी अंदाज़ में भिड़े छात्रों के दो गुट, कोचिंग कैंपस बना अखाड़ा, दो गंभीर घायल

कार्यकर्ता सम्मेलन में जोश और दिशा दोनों दिखी

The SP, the SP, gave the 'PDA' formula to the booth level to the booth level in the preparation for 2027
फोटो : बैठक में मौजूद सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित इस सम्मेलन में जिलाध्यक्ष एडवोकेट राम हर्ष यादव, वरिष्ठ नेता सूर्यकुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव, उनके प्रतिनिधि बसंत कुमार सिंह, समेत पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी संगठन पदाधिकारी, सेक्टर और बूथ अध्यक्ष शामिल हुए।

संगठन प्रभारी प्रो. राजेश चंद्रा ने कहा कि “2027 की जीत तभी संभव है जब PDA (यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग को बूथ स्तर तक संगठित किया जाए।”

सरकार पर जमकर साधा निशाना

मीडिया से बात करते हुए प्रो. चंद्रा ने कहा, “डबल इंजन की सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर, छात्र और व्यापारी को बुरी तरह हाशिए पर धकेल दिया है। हर वर्ग आज परेशान है, और सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है।”

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है और जमीनी स्तर पर आमजन के लिए संघर्ष कर रही है।

नेताओं ने कार्यकर्ताओं को किया प्रेरित

सम्मेलन में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव, और वरिष्ठ नेता सूर्यकुमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2027 की तैयारियों में अभी से जुटने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि “कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं, और बूथ जिते तो चुनाव जीते।”

बैठक में राम सुरेश यादव, मालिक राम शर्मा, सभासद विजय गौतम, सत्य प्रकाश तिवारी, क्षेत्र के सभी सेक्टर और बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : फिल्मी अंदाज़ में भिड़े छात्रों के दो गुट, कोचिंग कैंपस बना अखाड़ा, दो गंभीर घायल