पीड़ित ने लगाया दुर्गावती हॉस्पिटल पर बच्चेदानी के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप
गोरखपुर में दक्षिणांचल बड़हलगंज बायपास रोड पर संचालित हो रहे दुर्गावती हॉस्पिटल पर पीड़ित ने घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। 5 माह पूर्व बच्चेदानी के ऑपरेशन के समय डॉक्टर ने बच्चेदानी की जगह पेशाब की नली काट दी है।गलत सर्जरी से महिला की हालत बिगड़ रही है।
- पीड़ित ने लगाया दुर्गावती हॉस्पिटल पर बच्चेदानी के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप
- पीड़ित का आरोप बच्चेदानी ऑपरेशन के दौरान काट दी पेशाब की नली,गलत सर्जरी से बिगड़ी हालत
रिपोर्ट : बाबूलाल सक्सेना : गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर में जनपद मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के निवासी रामायन गुप्ता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अस्पताल व संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिए हुए प्रार्थना पत्र में कहा है कि पांच माह पूर्व उनकी पत्नी के बच्चेदानी का ऑपरेशन बड़हलगंज में संचालित दुर्गावती अस्पताल में किया गया था। और इस दौरान वहां के डॉक्टर ने बच्चेदानी की जगह पेशाब की नली काट दी। जिससे मरीज की हालत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापारी से लूटे ढाई लाख रुपए और मोबाइल फोन
आपको बता दें कि मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में कमला तिवारीपुर के रहने वाले रामायन गुप्ता ने गोरखपुर के जिलाधिकारी को दिए हुए पत्र में बताया कि 17 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपनी पत्नी बिंदु देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन बड़हलगंज बाईपास पर संचालित दुर्गावती हॉस्पिटल में करवाया था। अस्पताल की डॉक्टर रोली पुखार ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन किया था।लेकिन ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी बिंदु देवी के पेट में अचानक दर्द होने लगा।इसके बाद वह डॉक्टर रोली पुखार के पास मरीज को लेकर गए। यहां डॉक्टर रोली ने बताया कि रोगी के पेट में पानी भरा हुआ है। उन्होंने पेट में भरा हुआ पानी निकाल दिया और दवा देकर कहा इसे खाओ एक महीने में ठीक हो जाएगा।लेकिन उनकी पत्नी का पेट दर्द अभी तक ठीक नहीं हुआ है। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर में अस्पताल में जांच कराया तो उन्हें पता चला कि बच्चेदानी के बगल में पेशाब की नली कट गई है।
बता दें कि पीड़ित ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि दुर्गावती हॉस्पिटल की डॉक्टर रोली पूखार ने बच्चेदानी के ऑपरेशन के समय पेशाब की नली काट दी।गलत सर्जरी होने के चलते मरीज की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। जबकि यहां अस्पताल में डॉक्टर उनकी पत्नी का अब तक तीन बार ऑपरेशन किया है। इसके बाद भी उनकी पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है,और उनकी पत्नी अब चलने फिरने में भी असमर्थ हो रही है। लाखों रुपए खर्च कर दिया इसके बाद भी उनका मरीज अभी तक ठीक नहीं हुआ है।
- सीएमओ से शिकायत करने पर भी अस्पताल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई उनको न्याय नहीं मिला
सीएमओ कार्यालय में शिकायत के बाद जांच तो की गई लेकिन अस्पताल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने जिला अधिकारी गोरखपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है,और दुर्गावती अस्पताल के संचालक एवं डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। डीएम ने पीड़ित को उच्चस्तरीय जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
गोरखपुर के सीएमओ ने भी जांच का दिया है निर्देश
गोरखपुर के सीएमओ ने बताया कि इस मामले में जांच का निर्देश दिया गया है।अस्पताल में यदि कोई अनुचित चिकित्सीय गतिविधि पाई गई तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापारी से लूटे ढाई लाख रुपए और मोबाइल फोन