फिल्मी अंदाज़ में भिड़े छात्रों के दो गुट, कोचिंग कैंपस बना अखाड़ा, दो गंभीर घायल

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ जबरदस्त बवाल, सड़क से कैंपस तक चली मारपीट

  • फिल्मी अंदाज़ में भिड़े छात्रों के दो गुट, कोचिंग कैंपस बना अखाड़ा, दो गंभीर घायल
  • भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ जबरदस्त बवाल, सड़क से कैंपस तक चली मारपीट

रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। शहर के कोचिंग हब में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मंगलवार शाम बरारी थाना क्षेत्र के डीआईजी कोठी के पास स्थित एक कोचिंग संस्थान में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। पहले सड़क पर और फिर कोचिंग कैंपस में जो कुछ हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। इस झगड़े में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : रील बनाने का शौक बना जानलेवा, बहराइच में युवक की दर्दनाक मौत

Two groups of students clashed in film style, coaching campus made, two serious injured

बड़ी खंजरपुर निवासी बिट्टू कुमार जब कल देर शाम कोचिंग की ओर जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए एक गुट ने टारगेट फिजिकल एकेडमी के पास उस पर हमला बोल दिया। करीब 20 मिनट तक सड़क पर मारपीट होती रही, जिसे देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई। बिट्टू की हालत बिगड़ने पर हमलावर कोचिंग कैंपस के अंदर भाग गए।

थोड़ी ही देर में विरोधी गुट का छात्र राहुल कोचिंग कैंपस में घुस आया और वहां मौजूद छात्रों के बीच से राहुल को पहचान कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में राहुल भी बुरी तरह घायल हो गया।

बिट्टू को उसके परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं राहुल को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया।

जानिए क्या है विवाद का कारण

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह झगड़ा प्रेम प्रसंग से जुड़े त्रिकोणीय विवाद का नतीजा हो सकता है, लेकिन इस पर कोई पक्ष खुलकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

बरारी थाना के एसआई ने बताया कि झगड़े की असल वजह का पता लगाया जा रहा है, और दोनों गुटों के छात्रों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोचिंग प्रबंधन पर सवाल

कोचिंग संचालक मंदीप राज ने बताया कि दोनों छात्र उनके संस्थान में पढ़ते हैं, लेकिन लड़ाई किस वजह से हुई, यह उन्हें भी स्पष्ट नहीं है।

Two groups of students clashed in film style, coaching campus made, two serious injuredकोचिंग कैंपस के अंदर हुई इस हिंसक घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। छात्रों और अभिभावकों के बीच आक्रोश का माहौल है।

“मैं तो सिर्फ पढ़ने आया था, मुझे नहीं पता उन्होंने क्यों मारा। मैं अचानक घिर गया और मारने लगे। कुछ समझ ही नहीं आया।”
– घायल छात्र बिट्टू कुमार

यह भी पढ़ें : रील बनाने का शौक बना जानलेवा, बहराइच में युवक की दर्दनाक मौत