रेलवे विभाग की लापरवाही से दो मासूमों की मौत, रामजानकी नगर में मचा कोहराम
निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे में डूबीं 8 और 12 साल की बच्चियां, गड्ढे में भरे बारिश के पानी ने ले ली जान
- रेलवे विभाग की लापरवाही से दो मासूमों की मौत, रामजानकी नगर में मचा कोहराम
- निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे में डूबीं 8 और 12 साल की बच्चियां, गड्ढे में भरे बारिश के पानी ने ले ली जान
रिपोर्ट: संतोष शुक्ला : रुपईडीहा : बहराइच। बहराइच के रूपईडीहा नगर पंचायत क्षेत्र में रेलवे विभाग की लापरवाही एक बड़ी दुखद घटना का कारण बन गई। दो मासूम बच्चियां निर्माण स्थल पर बने गहरे गड्ढे में डूब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा न केवल सिस्टम की खामियों को उजागर करता है बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ें : नाथनगर में बाढ़ से बेहाल लोग, असजद सिद्दीकी ने दौरा कर राहत की मांग की
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माण कार्य के लिए रेलवे विभाग ने रेलवे लाइन के पास मिट्टी की खुदाई कर बड़े-बड़े गड्ढे खोद रखे थे, जिसमें हाल की बारिश का पानी भर गया था। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे—न कोई चेतावनी बोर्ड, न ही बैरिकेडिंग। कस्बे के लोग बताते हैं कि दोपहर में दोनों बच्चियां खेलते-खेलते वहीं पहुंच गईं और पैर फिसलने के कारण पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चियों को निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन सक्रिय हुआ। उप जिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव ने बताया कि तहसीलदार अंबिका प्रसाद मौके पर मौजूद हैं और पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल करुणेश त्रिपाठी और राजस्व निरीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।
स्थानीय लोगों का गुस्सा, जताया दुःख
रामजानकी नगर के लोगों में रेलवे विभाग के प्रति गहरा रोष है। नागरिकों का कहना है कि विभाग ने खुदाई के बाद कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए, जिससे यह हादसा हुआ। लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भविष्य में निर्माण स्थलों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दोनों बच्चों को श्रद्धांजलि भी दी।
प्रशासन और रेलवे से मांगें
- पीड़ित परिवारों को मुआवजा
- रेलवे विभाग के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा
- निर्माण स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
- सभी गड्ढों को तुरंत भरवाना या बैरिकेडिंग करना
- ऐसे स्थलों पर बोर्ड और चेतावनी संकेत लगाना
यह भी पढ़ें : नाथनगर में बाढ़ से बेहाल लोग, असजद सिद्दीकी ने दौरा कर राहत की मांग की