बहराइच: दो चचेरे भाइयों का अपहरण, पुलिस के रवैये से भड़के परिजन, हाईवे जाम

परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप, घंटों जाम रहा राष्ट्रीय राजमार्ग

रिपोर्ट : शमी उल्ला : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र में दो मासूम भाइयों के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि दोनों बच्चों का अपहरण किया गया है, लेकिन जब उन्होंने इस संबंध में मटेरा पुलिस से मदद मांगी, तो उन्हें खुद ही बच्चों को ढूंढने की सलाह देकर भगा दिया गया। पुलिस के इस रवैये से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध जताया और अगले दिन सुबह बहराइच-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : भागलपुर: झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर पथराव, इंस्पेक्टर समेत तीन सिपाही घायल

घर के पास से खेलते समय हुए लापता

Bahraich: Kidnapped two cousins, family members angry with police attitude, highway jam
फोटो : बहराइच में मटेरा पुलिस के कार्यशैली से क्षुब्ध होकर सड़क जामकर प्रदर्शन करते लोग

मटेरा थाना क्षेत्र में थाने के पीछे रहने वाले अनिल शर्मा विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक हैं, जबकि उनके बड़े भाई प्रदीप शर्मा मिर्जापुर चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। शनिवार शाम को अनिल शर्मा का 10 वर्षीय बेटा सूर्यांश शर्मा और उनके बड़े भाई प्रदीप शर्मा का 7 वर्षीय बेटा दिव्यांश शर्मा घर के पास खेलने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।

बच्चों के न लौटने पर परिजनों ने पहले खुद उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने मटेरा थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की।

पुलिस ने नहीं की मदद, भड़के परिजनों ने किया थाने का घेराव

परिजनों का आरोप है कि जब वे अपनी शिकायत लेकर मटेरा पुलिस थाने पहुंचे, तो थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और उल्टा उन्हें खुद ही बच्चों को ढूंढने की सलाह देकर वापस भेज दिया।

पुलिस के इस रवैये से नाराज होकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने रात में ही थाने का घेराव कर लिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

सुबह भड़का गुस्सा, हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

रविवार सुबह होते ही परिजनों का आक्रोश और बढ़ गया। सैकड़ों लोगों ने बहराइच-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और मटेरा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घंटों तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक बच्चों को नहीं ढूंढा जाएगा, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे।

सीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, परिजनों ने 4 बजे तक का दिया अल्टीमेटम

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने परिजनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

हालांकि, परिजनों ने पुलिस को शाम 4 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए साफ कर दिया है कि अगर तय समय तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला, तो वे फिर से प्रदर्शन करेंगे।

बच्चों की गुमशुदगी से परिवार में कोहराम

Two innocents went missing while playing from Matera market in Bahraich, family upset
फोटो : बहराइच के मटेरा बाजार से गायब सगे भाई (फाइल फोटो)

बच्चों के लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खासकर महिलाएं बेहद परेशान हैं और हर पल अपने बच्चों की सलामती के लिए दुआ कर रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो शायद बच्चों को जल्दी खोजा जा सकता था। फिलहाल, पूरे इलाके में डर और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर: झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर पथराव, इंस्पेक्टर समेत तीन सिपाही घायल