नवगछिया और सजौर में पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयाँ: अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ और हर्ष फायरिंग में गिरफ्तारी

भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर :बिहार। भागलपुर जिले में अपराध पर नकेल कसते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। एक ओर नवगछिया पुलिस ने रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में वेल्डिंग दुकान की आड़ में चल रही अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, वहीं दूसरी ओर सजौर थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर हथियार और कारतूस जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें : गजाधरपुर में भगवान परशुराम जी की जयंती पर श्रद्धा और उत्साह का भव्य संगम

वेल्डिंग दुकान में चल रही थी मिनीगन फैक्ट्री, भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद

Two major police actions in Navagachiya and Sajaur: Illegal minusan factory busted and arrest in Harsh firing
फोटो : पकड़ी गई मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करती पुलिस अधिकारी

नवगछिया के सिमरिया गांव में पीपी मंडल उर्फ प्रशांत मंडल के घर पर वेल्डिंग की दुकान की आड़ में अवैध हथियार निर्माण हो रहा था। गुप्त सूचना पर नवगछिया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी की।

छापेमारी में बरामद सामान

Two major police actions in Navagachiya and Sajaur: Illegal minusan factory busted and arrest in Harsh firing

  • एक देशी कट्टा  
  • चार लोहे के बैरल  
  • आठ जिंदा बुलेट  
  • 57 कारतूस के खोखे  
  • अर्द्धनिर्मित हथियार की बॉडी और बट  
  • हथौड़ा, स्क्रू, रिंच, छेनी, रेल पटरी के टुकड़े  
  • वेल्डिंग के अनेक औजार जैसे पिस्टन स्प्रिंग, ट्रिगर, ट्रिगर गार्ड, मैगजीन स्प्रिंग आदि

Two major police actions in Navagachiya and Sajaur: Illegal minusan factory busted and arrest in Harsh firingयह पूरी मिनी फैक्ट्री गांव में अवैध हथियारों के निर्माण और संभावित तस्करी का बड़ा अड्डा बन चुकी थी।

सजौर में नई गाड़ी की खुशी में फायरिंग, दोनाली बंदूक और रायफल के साथ दो गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर सजौर बाजार में हर्ष फायरिंग के मामले में सजौर थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों राजीव रंजन और किशोर रंजन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने नई स्कॉर्पियो गाड़ी की खुशी में फायरिंग की थी।

जब्त सामान

  • एक दोनाली बंदूक  
  • एक रायफल  
  • 38 जिंदा कारतूस  
  • 8 खोखे  
  • स्कॉर्पियो वाहन

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए दोनों के विरुद्ध सजौर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। सीटीएसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि फायरिंग किसी भी स्थिति में कानूनी रूप से दंडनीय अपराध है।

भागलपुर पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप

Two major police actions in Navagachiya and Sajaur: Illegal minusan factory busted and arrest in Harsh firingदोनों कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि भागलपुर पुलिस अपराध और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सक्रियता से कार्रवाई कर रही है। इन सफलताओं से इलाके में कानून व्यवस्था को बल मिलेगा और अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों को सख्त संदेश गया है।

यह भी पढ़ें : गजाधरपुर में भगवान परशुराम जी की जयंती पर श्रद्धा और उत्साह का भव्य संगम