वन दरोगा ने किसान से की 44,000 रुपए की वसूली
दरोगा और गार्ड ने किसान को जेल भेजने की धमकी देते हुए ₹70,000 की मांग की है। जेल जाने के डर से आकाश में तीन-चार घंटे में 44,000 का इंतजाम किया। यह रकम उन्होंने शाहरुख पुत्र अरशद और इरफान पुत्र खुर्शीद की मौजूदगी में दरोगा सत्येंद्र कुमार को दी।
वन दरोगा ने किसान से की 44,000 रुपए की वसूली
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : शामली , सहारनपुर।
💢 लकड़ी ले जा रहे किस को दी जेल भेजने की धमकी , मांगे ₹70,000…
शामली के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में वन विभाग के दरोगा और उनके सहयोगी पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है।
सहारनपुर के गांव तित्रो निवासी आकाश पुत्र धर्मवीर अपने खेत से लकड़ी कटवाकर कच्ची गढ़ी में छिदवाने ले जा रहे थे।
रास्ते में वन दरोगा सत्येंद्र और फॉरेस्ट गार्ड सुशील कुमार ने उन्हें रोक लिया।
दरोगा और गार्ड ने किसान को जेल भेजने की धमकी देते हुए ₹70,000 की मांग की है।
यह भी पढ़ें – बॉर्डर पर मानव तस्करी के 2,156 पीड़ितों को बचाया, 184 विदेशी लोगों को पकड़ा, SSB ने गृह मंत्रालय को बताया
जेल जाने के डर से आकाश ने तीन-चार घंटे में 44,000 रुपए का इंतजाम किया।
यह रकम उन्होंने शाहरुख पुत्र अरशद और इरफान पुत्र खुर्शीद की मौजूदगी में दरोगा सत्येंद्र को दी है।
पीड़ित ने इस मामले में कार्यवाही के लिए सहारनपुर कश्मीर से गुहार लगाई है।
साथ ही वन संरक्षण मंडल सहारनपुर को भी लिखित शिकायत दी हैं।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके ₹44,000 वापस दिलवाया जाएं और दरोगा सत्येंद्र व गार्ड सुशील कुमार ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएं।
आरोपी दरोगा पर इससे पहले भी कई बार रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं।
यह भी पढ़ें – बॉर्डर पर मानव तस्करी के 2,156 पीड़ितों को बचाया, 184 विदेशी लोगों को पकड़ा, SSB ने गृह मंत्रालय को बताया