विनोद शंकर अवस्थी की मेहनत रंग लाई धौरहरा के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूर किये कई सौ करोड रुपए
आज पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग की तरफ से धौरहरा के संपूर्ण विकास के लिए करीब 400 करोड रुपए की दो दर्जन के लगभग परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी इसमें एक दर्जन परियोजनाएं पीडब्ल्यूडी विभाग की हैं इन स्वीकृत हुई परियोजनाओं का प्रस्ताव आज विनोद शंकर अवस्थी विधायक धौरहरा ने शासन के समक्ष रखा और उस पर विचार करने के बाद सभी प्रस्तावों को सरकार ने स्वीकार कर लिया और उसे अपनी मंजूरी प्रदान कर दी
विनोद शंकर अवस्थी की मेहनत रंग लाई धौरहरा के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूर किये कई सौ करोड रुपए
पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग ने अपने-अपने विभाग में दो दर्जन से अधिक परियोजनाओं को दी मंजूरी
रिपोर्ट आयुष पाण्डेय लखीमपुर खीरी : यूपी : विनोद शंकर अवस्थी की मेहनत रंग लाई आज यूपी की योगी सरकार ने धौरहरा के संपूर्ण विकास के लिए करीब 400 करोड रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत की इनमे पीडब्ल्यूडी विभाग की एक दर्जन और सिंचाई विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से करीब 400 करोड़ रूपये की एक दर्जन सड़क मार्ग और छोटे-छोटे पुल मंजूर किए जबकि सिंचाई विभाग ने कटाव निरोधक,चैन लाइजेशन, पुर्नस्थापना /सुद्धरीकरण एवं पुनरोद्धार के कार्य स्वीकृत किए


विनोद शंकर अवस्थी विधायक धौरहरा ने पिछले शनिवार से लखनऊ में रहकर अपने विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए शासन पर दबाव बनाया और परियोजनाओं की सूची सौंपी जिसे सरकार ने विचार करने के बाद स्वीकार कर लिया पीडब्ल्यूडी विभाग और सिंचाई विभाग ने करीब 400 करोड रुपए की दो दर्जन परियोजनाऐं मंजूर की
विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी कल रात में चरक डायग्नोस्टिक में अपने क्षेत्र की भर्ती मरीज खुशबू देवी से मिलने पहुंचे और आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलकर खुशबू देवी को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया
