श्रद्धा की राह पर मातम: सरयू नहर में गिरा श्रद्धालुओं से भरा वाहन, एक ही परिवार के 9 लोगों समेत 11 की दर्दनाक मौत
गोंडा में जलाभिषेक को निकले श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिरा; बारिश और फिसलन बनी काल, बचाव में जुटे SDRF और प्रशासन
- श्रद्धा की राह पर मातम: सरयू नहर में गिरा श्रद्धालुओं से भरा वाहन, एक ही परिवार के 9 लोगों समेत 11 की दर्दनाक मौत
- गोंडा में जलाभिषेक को निकले श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिरा; बारिश और फिसलन बनी काल, बचाव में जुटे SDRF और प्रशासन
गोंडा : उत्तर प्रदेश। सावन की श्रद्धा उस वक्त मातम में बदल गई जब रविवार सुबह सीहागांव गांव से निकले श्रद्धालुओं की बोलेरो वाहन सरयू नहर में समा गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें नौ एक ही परिवार के थे। वाहन में कुल 16 लोग सवार थे, जो पृथ्वीनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें : भसडि़या में बनेगा नया लखीमपुर बस स्टेशन, 17 बीघा भूमि पर होगा अत्याधुनिक निर्माण
दम घुटने से गई जानें, मदद को कूदे स्थानीय
हादसे के वक्त वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया। चालक सीता शरण, सत्यम, पिंकी और रामललन किसी तरह कूदकर बच निकले, लेकिन बाकी लोग फंस गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नहर में छलांग लगा दी। प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए एसडीआरएफ, पुलिस और गोताखोरों की टीम भेजी।
चश्मदीदों ने बताया भयानक मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 6 बजे एक जोरदार आवाज आई। जब लोग मौके पर पहुंचे तो बोलेरो पहले ही पानी में समा चुकी थी। वाहन का सीसा तोड़कर शव निकाले गए, लेकिन तब तक दम घुटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। एक बच्ची अभी भी लापता है।
प्रशासनिक अमला मौके पर, जांच शुरू
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी विनीत जायसवाल ने स्वयं मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों की निगरानी की। डीएम ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने और मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की।
गांव में पसरा मातम
सीहागांव में जब यह खबर पहुंची तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा है। एक ही परिवार के नौ लोगों की एक साथ मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें : भसडि़या में बनेगा नया लखीमपुर बस स्टेशन, 17 बीघा भूमि पर होगा अत्याधुनिक निर्माण