पेट्रोल पंप पर दबंगई की तो कर्मियों ने जड़ा थप्पड़ कुछ लोगों पर गिरी गाज वीडियो वायरल 

भीलवाड़ा में एक आरएएस अफसर अधिकारी छोटू लाल शर्मा के पेट्रोल पंप कर्मियों से दबंगई करते हुए मारपीट करने पर कर्मचारियों ने भी थप्पड़ जड़ा। जब सीसीटीवी में कैद वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की तरफ से एक तरफा कार्रवाई हुई। इस पर लोग सवाल उठा रहे हैं। और निष्पक्ष जांच करने के साथ साथ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

  • पेट्रोल पंप पर दबंगई की तो कर्मियों ने जड़ा थप्पड़ कुछ लोगों पर गिरी गाज वीडियो वायरल 

रिपोर्ट : मुकेश कुमार : भीलवाड़ा : राजस्थान : राजस्थान के भीलवाड़ा अजमेर राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात में जसवंतपुरा सीएनजी पेट्रोल पंप पर आरएएस अधिकारी की दबंगई करते हुए मारपीट करना उस पर बहुत भारी पड़ गया,और पेट्रोल पंप कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसको थप्पड़ जड़ दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की। इससे प्रशासनिक कार्यवाही पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : पत्नी ने जब गेट नहीं खोला,पति ने बाहर आग लगा ली,लपटों से घिरने पर कोई मुझे बचा लो चीखता रहा युवक 

  • आओ जानते हैं इस मामले में क्या हुआ था

सूत्रों ने बताया कि,मंगलवार की देर रात मे प्रतापगढ़ में तैनात आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा,इसके पहले भीलवाड़ा के मंडल में एसडीएम के पद पर तैनात रह चुके हैं।जब कार में सीएनजी डलवाने के लिए जसवन्तपुरा पंप पर गए। पंप कर्मियों ने बताया कि गैस डलवाने के लिए लगे नंबर को लेकर आरएएस अधिकारी ने उनके साथ गलत भाषा में बात की और अपना आपा खोकर शर्मा ने एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया।

बता दें कि आरएएस अधिकारी धक्का-मुक्की करते हुए दबंगई दिखाने लगे। इस अचानक हुए हमले से नाराज होकर पंप कर्मियों ने भी पलटवार किया।एक कर्मचारी ने अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।इसके बाद किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

  • मारपीट तक पहुंच गया मामला 

इस दबंगयी की घटना के बाद सीएनजी पंप पर अफरातफरी का माहौल क्रिएट हो गया।वहां हाथापाई होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। उसने हालात को नियंत्रण मे किया। वैसे पुलिस ने पंप कर्मियों प्रभुलाल,दीपक माली,राजा शर्माऔर कुमावत को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि आरएएस अधिकारी के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। पुलिस के द्वारा इस एकतरफा कार्रवाई होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखायी पड़ रहा है कि लड़ाई-झगड़े की शुरुआत आरएएस अधिकारी ने ही की थी। इसके बाद भी पुलिस ने कर्मचारियों पर ही कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें : पत्नी ने जब गेट नहीं खोला,पति ने बाहर आग लगा ली,लपटों से घिरने पर कोई मुझे बचा लो चीखता रहा युवक