पत्नी ने जब गेट नहीं खोला,पति ने बाहर आग लगा ली,लपटों से घिरने पर कोई मुझे बचा लो चीखता रहा युवक
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में पत्नी ने जब गेट नहीं खोला तो पति ने बाहर आग लगा ली।लपटों से घिर जाने पर कोई मुझे बचा लो चीखता रहा युवक। दिल्ली में उपचार के समय उसकी मौत हो गई।
- पत्नी ने जब गेट नहीं खोला,पति ने बाहर आग लगा ली,लपटों से घिरने पर कोई मुझे बचा लो चीखता रहा युवक
रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल : गाजियाबाद :यूपी : यूपी के गाजियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर में दीपावली की रात पत्नी के दरवाजा नहीं खोलने पर पति ने स्वयं के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। जब आग की लपटों ने उसे घेर लिया। वह पड़ोसियों का दरवाजा पीट कर उनसे बचाने की गुहार लगाने लगा,लेकिन जब तक कोई दरवाजा खुलता उस समय तक युवक बहुत हद तक जल चुका था। दिल्ली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि लोगों ने कपड़ा और मिट्टी डालकर आग बुझा दिया,एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और झूलसे हुए युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान उपचार के बीच युवक की मंगलवार दोपहर को मृत्यु हो गई।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने मीडिया को जानकारी दी कि टिंकू कुमार मुख्यतः बहादुरपुर गांव थाना सरधना जनपद मेरठ का रहने वाला था,और मजदूरी करके जीवन यापन करता था। वह अपने बच्चों के साथ कई सालों से नंदग्राम थाना इलाके में स्थित शिव डेयरी के निकट नूर नगर में रह रहा था।
- टिंकू का अपनी पत्नी से डेढ़ महीने से विवाद चल रहा था
बता दें कि करीब देढ़ महीने से टिंकू का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था।उसके घर के नजदीक रहने वाले लोगों ने बताया कि टिंकू अधिकतर घर से बाहर ही रहता था।वह कभी-कभी अपने घर पर आता था।वह दीपावली की रात करीब 2 बजे शराब के अत्यधिक नशे में अपनी पत्नी को मनाने के लिए घर आया था।
टिंकू ने घर का दरवाजा खुलवाने के लिए बहुत प्रयास किया,लेकिन उसकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। टिंकू ने अपनी पत्नी को डराने के उद्देश्य से अपने साथ एक बोतल डीजल भी लेकर आया था।वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि टिंकू ने जोर से चिल्लाकर पत्नी को दरवाजा न खोलने पर स्वयं को आग लगा लेने की धमकी भी दी थी।
जब टिंकू की पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला और उसकी धमकी को अनसुना कर दिया,तो उसने शराब के नशे में डीजल अपने ऊपर छिड़क कर माचिस की तीली जलाकर स्वयं को आग लगा ली।लोगों ने आग बुझाने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना दी।
घटनास्थल पर डायल 112 की पुलिस जब पहुंची तो टिंकू बुरी तरह से जल गया था।उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत अत्यधिक गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।दिल्ली में सफदरगंज अस्पताल में टिंकू का उपचार होने लगा लेकिन इस बीच मंगलवार की दोपहर को उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही टिंकू के परिजनों ने उसकी पत्नी पर आग लगाने का आरोप लगाया। एसीपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में टिंकू स्वयं अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगाते हुए देखा जा सकता है।घटना की जांच हो रही है।
- टिंकू आज की लाफ्टर से गिरने पर पड़ोसियों का दरवाजा पीटने लगा और बोल कोई आज मुझे बचा लो
टिंकू आग की लपटों से घिरने पर पड़ोसियों का दरवाजा पीटने लगा,और बोला कोई मुझे बचा लो आग की लपटों से घिर जाने के बाद टिंकू सडक से दौड़ लगाकर पहले अपने किराए के मकान पर पहुंचा,और दरवाजा पीट कर बोला मुझे बचा लो लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो टिंकू ने निकट के घरों का दरवाजा भी पीटा।
आसपास के लोगों ने कहा कि टिंकू के चिल्लाने चीखने का शोर सुनाई दे रहा था। वह स्वयं को बचाने के लिए गुहार लगा रहा था। नजदीक के लोग बाहर भी निकले और टिंकू पर कपड़ा और मिट्टी डालकर उसकी जान बचाने की कोशिश की।
डीसीपी सिटी धवन जायसवाल ने बताया कि नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर मे रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा के चलते स्वयं को आग लगा ली थी।नजदीक़ के सीसीटीवी खंगाले गए,जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि वह अपने साथ डीजल का बोतल लेकर आया था। दिल्ली में उसका उपचार चल रहा था। जहां से उसके मृत्यु की सूचना देर शाम को मिल गई है। इस मामले की जांच हो रही है।
यह भी पढ़ें : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि