योगी सरकार ने हरदौली समय माता मंदिर के पुनरोद्धार के लिए स्वीकृत किए 75 लाख रुपये

भवानी ठाकुर के पत्र का असर, शरदपारा (फखरपुर) में धर्मशाला निर्माण को भी मिलेगा लाभ | भक्तों ने की पूजा-अर्चना और लगाए "योगी ज़िंदाबाद" के नारे

  • योगी सरकार ने हरदौली समय माता मंदिर के पुनरोद्धार के लिए स्वीकृत किए 75 लाख रुपये
  • भवानी ठाकुर के पत्र का असर, शरदपारा (फखरपुर) में धर्मशाला निर्माण को भी मिलेगा लाभ | भक्तों ने की पूजा-अर्चना और लगाए “योगी ज़िंदाबाद” के नारे

अमर सिंह बिसेन : बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार ने बहराइच जिले के फखरपुर विकासखंड स्थित शरदपारा गांव के हरदौली समय माता मंदिर रमटेड़िया के पुनरोद्धार और धर्मशाला निर्माण हेतु 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।

यह भी पढ़ें : जरवल रोड के डॉ. सुधीर शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय शोध में खुलासा: क्यों अब भी स्वास्थ्य बीमा से दूर है आम भारतीय?

Yogiskar approved Rs 75 lakh for the revival of Hardauli time Mata Temple

यह फैसला महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी ठाकुर द्वारा 15 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र के आधार पर लिया गया। भवानी ठाकुर ने इस पत्र में मंदिर की दुर्दशा की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी।

भवानी ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा –”मेरे खून की हर बूंद और अंतिम सांस योगी जी के श्रीचरणों में समर्पित रहेगी।”

स्थानीय उत्साह का माहौल

धनराशि स्वीकृत होने की खबर मिलते ही हरदौली समय माता मंदिर में पूजा-अर्चना, घंटे-घड़ियाल और “योगी ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा। सैकड़ों भक्तों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए 2027 में फिर से योगी जी को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया।

यह भी पढ़ें : जरवल रोड के डॉ. सुधीर शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय शोध में खुलासा: क्यों अब भी स्वास्थ्य बीमा से दूर है आम भारतीय?