योगी सरकार ने हरदौली समय माता मंदिर के पुनरोद्धार के लिए स्वीकृत किए 75 लाख रुपये
भवानी ठाकुर के पत्र का असर, शरदपारा (फखरपुर) में धर्मशाला निर्माण को भी मिलेगा लाभ | भक्तों ने की पूजा-अर्चना और लगाए "योगी ज़िंदाबाद" के नारे
- योगी सरकार ने हरदौली समय माता मंदिर के पुनरोद्धार के लिए स्वीकृत किए 75 लाख रुपये
- भवानी ठाकुर के पत्र का असर, शरदपारा (फखरपुर) में धर्मशाला निर्माण को भी मिलेगा लाभ | भक्तों ने की पूजा-अर्चना और लगाए “योगी ज़िंदाबाद” के नारे
अमर सिंह बिसेन : बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार ने बहराइच जिले के फखरपुर विकासखंड स्थित शरदपारा गांव के हरदौली समय माता मंदिर रमटेड़िया के पुनरोद्धार और धर्मशाला निर्माण हेतु 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
भवानी ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा –”मेरे खून की हर बूंद और अंतिम सांस योगी जी के श्रीचरणों में समर्पित रहेगी।”
स्थानीय उत्साह का माहौल
धनराशि स्वीकृत होने की खबर मिलते ही हरदौली समय माता मंदिर में पूजा-अर्चना, घंटे-घड़ियाल और “योगी ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा। सैकड़ों भक्तों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए 2027 में फिर से योगी जी को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया।