भाई के लिए बहनों के प्यार का त्यौहार रूद्र व्रत पीडिया मनाया गया
शुक्ल पक्ष एकम के दिन अगहन मास में मनाया जाता है यह त्यौहार, परंतु इस बार दो दिन मनाया जा रहा पिडीया
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। भारतवर्ष में हर रिश्ते के लिए त्यौहार है, भाई बहन के लिए तो कई त्यौहार बनाए जाते हैं ऐसा ही यह महत्वपूर्ण त्यौहार है प्रत्येक वर्ष अगहन शुक्ल पक्ष एकम को मनाए जाने वाला रूद्र व्रत पिडिया प्राचीन काल से मनाया जाता है। इसकी शुरुआत गोवर्धन पूजा के दिन से ही हो जाती है।
यह भी पढ़ें :सफाईकर्मी बन बैठा हैं सुपरवाइजर, बना अधिकारियों का कृपा पात्र.. लगा रहता है गांव में गंदगी का अम्बार
इस व्रत में नए चावल गुड़ का रसियाव बनाया जाता है तथा दिन भर व्रती उपवास रहती हैं तथा शाम को सोरहिया धान से चावल निकालकर भाइयों की संख्या के अनुसार सुरहीया निगलती हैं। तथा रसियाव खाकर व्रत धारण कर लेती हैं। दूसरे दिन नदी या तलाब में पिडिया को कलश में सजाकर दीपों से जगमगाती कलश सूर्य भास्कर को समर्पित जल में अर्पित करते हुए बड़ी ही उत्साह से विसर्जित कर देती हैं।
साथ ही कन्याएं आपस में चिवड़ा मिठाई गुड कसार एक दूसरे के डलिया में आदान-प्रदान करके व्रत को तोड़ती है तथा खाती है। पिडिया या रुद्रब्रत त्यौहार, भाई बहन के प्यार का त्यौहार है, इस दिन बहनें अपने भाई के खुशहाली, लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करती हैं।
बचपन में त्यौहार का महत्व और उत्साह कुछ और ही होता है। बचपन की यादें हमें हमेशा याद दिलाती हैंकि जीवन में खुशियां और उत्साह कितना जरूरी है। त्योहारों का समय फिर से उन खुशियों को जीने का मौका देती है। आज भी त्यौहार आता है तो बचपन की यादें ताजा हो जाती है।
सोमवार को सुबह नगर पंचायत तमकुही राज के विभिन्न तालाब के घाटों पर पीडिया का त्यौहार मनाया गया कल मंगलवार को रूद्र व्रतपिडिया का त्यौहार मनाया जाएगा। क्योंकि गोवर्धन पूजा अनुकू दो दिन मनाया गया है इसलिए यह व्रत त्यौहार बहुत हर्षोल्लास के साथ दो दिन मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :सफाईकर्मी बन बैठा हैं सुपरवाइजर, बना अधिकारियों का कृपा पात्र.. लगा रहता है गांव में गंदगी का अम्बार