एक ही घर से निकाले गए 150 कोबरा सांप , सुशील नें किया रेस्क़्यू 

सूचना मिलने पर वन विभाग के दो कर्मचारी आए लेकिन सांपों को देख उल्टे पांव वापस चले गए।

अविनाश राव, जिला प्रभारी : पडरौना /कुशीनगर। कुबेरनाथ थाना के अंतर्गत गांगरानी ग्राम सभा फुलबदन निषाद के घर में रात 10 बजे से करीब 150 से अधिक कोबरा सांपों को सुशील मिश्रा के द्वारा रेस्क्यू कर निकाला गया। फुलबदन निषाद के घर में एक ही रूम से सांपो का जखीरा निकाला गया। फुलबदन का मकान पक्का है परंतु चूहों द्वारा बिल बना होने के नाते उसी बिल में सांपों ने अपना घर बना रखा था और उसी बिल में सापों ने अंडा बच्चा दे रखा था।

यह भी पढ़ें :कुशीनगर : आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक

रात करीब 8 बजे फुलबदन सोने के लिए चौकी के पास गया तो अचानक से उसे चौकी के पाया के पास एक बड़ा सा सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही वो अपनी जान बचा कर घर से बाहर भागा और हल्ला करने लगा। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ इक्कठा हो गयी। परंतु किसी की हिम्मत नहीं हुई कि घर के अंदर जाने जाय ।

उसी भीड़ में से एक व्यक्ति ने गुलेलहा के निवासी सुशील मिश्रा के नंबर पर फोन करके बुलाया। उसी समय से दोपहर 2 बजे तक करीब 150 से अधिक सांपों का रेस्क्यू करके जिंदा निकाला गया । रात में ही वन विभाग को सूचना किया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग के दो कर्मचारी आए लेकिन सांपों को देख उल्टे पांव वापस चले गए।

सुशील मिश्रा ने बताया कि अभी तक एक ही बड़ा सांप पकड़ा गया है, दूसरा कहीं बाहर निकल गया हैं । बाकी सब कोबरा सांप के बच्चे हैं। इनको अपने घर लाया हूं कल इन सबको बाल्मिकी नगर जंगल में छोड़ने ले जाऊंगा ।

यह भी पढ़ें :कुशीनगर : आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक