कलेक्ट्रेट परिसर में डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से महिला सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग
कोलकाता में हुए रेप केस की निंदा और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए बहराइच में भी डॉक्टरों और नागरिकों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया
अतुल त्रिपाठी,जिला संवाददाता :बहराइच। कोलकाता में हुए रेप केस ने पूरे देश में आक्रोश की लहर फैला दी है। इस घटना ने न केवल आम जनता को बल्कि डॉक्टर समुदाय को भी झकझोर कर रख दिया है। इस गुस्से और दुख को जाहिर करते हुए बहराइच में भी डॉक्टरों और नागरिकों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें :सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की आकृति उकेर दी श्रद्धांजलि
जिसमे डॉ. रीना केडिया (अध्यक्ष), बृजेश शुक्ला (सचिव), डॉ. सुषमा मिश्रा और बहराइच शहर के सभी सम्मानित डॉक्टरों ने जोश के साथ बढ़-चढ़कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। ये धरना कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच में किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने काले बैनर और तख्तियां लेकर कोलकाता की घटना के खिलाफ सड़कों पर मार्च किया और न्याय की मांग की। उनका कहना था कि यह घटना हमारी समाज की एक गहरी समस्या को उजागर करती है, जहाँ महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से महिला सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
डॉक्टरों ने भी इस विरोध में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कहा कि यदि समाज में महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती, तो यह हमारे देश के विकास और स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भी घातक सिद्ध होगा। उन्होंने मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए कानूनों को लागू किया जाए।
इस प्रदर्शन से यह साफ हो गया कि लोग अब महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं हैं और वे न्याय की लड़ाई में एकजुट होकर आगे आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें :रामनगरी में रविवार को रोजगार मेले में हिस्सा लेंगे सीएम योगी