डूबते बच्चे को बचाते हुए 12 वर्षीय रेशान की दर्दनाक मौत, शव 24 घंटे बाद मिला

छोटी गंडक नदी में नहाते समय हादसा, रामपुर कारखाना के नौतन छठ घाट के पास मिला शव, क्षेत्र में पसरा मातम

  • डूबते बच्चे को बचाते हुए 12 वर्षीय रेशान की दर्दनाक मौत, शव 24 घंटे बाद मिला
  • छोटी गंडक नदी में नहाते समय हादसा, रामपुर कारखाना के नौतन छठ घाट के पास मिला शव, क्षेत्र में पसरा मातम

रिपोर्ट : शीतल सिंह : देवरिया। देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोदरपट्टी ग्राम सभा में एक 12 वर्षीय बालक रेशान की मानवीय साहस की मिसाल देते हुए जान गंवाने की दर्दनाक घटना सामने आई है।

यह भी पढ़ें : कैसरगंज में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस, पुलिस रही सतर्क

12 -year -old Reshhan's painful death while saving a drowning child, body found after 24 hours

घटना शुक्रवार की शाम की है, जब एक लड़का छोटी गंडक नदी में नहाने गया और अचानक डूबने लगा। उसकी चीख सुनकर रेशान नाम का 12 वर्षीय बच्चा तुरंत मदद के लिए दौड़ा और नदी किनारे पहुंच गया।

लेकिन भागते हुए उसका पैर फिसल गया, जिससे वह असंतुलित होकर तेज बहाव में काफी अंदर चला गया। जब तक ग्रामीण पहुंचे, तब तक रेशान पानी में समा चुका था।

डूब रहे लड़के को बचा लिया, पर खुद नहीं बच पाया रेशान

स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले डूब रहे बच्चे को सही-सलामत बचा लिया, लेकिन रेशान का कोई पता नहीं चला।स्थिति गंभीर देख ग्रामीणों ने 26 वाहिनी पीएसी गोरखपुर बाढ़ राहत दल को सूचना दी।

24 घंटे बाद मिला शव, गांव में पसरा मातम

12 -year -old Reshhan's painful death while saving a drowning child, body found after 24 hoursलगातार सर्च ऑपरेशन के बाद शनिवार को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौतन हथियागढ़ छठ घाट के पास रेशान का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया।

इन जवानों ने निभाई अहम भूमिका

रेस्कयू कार्य में प्लाटून कमांडर धर्मेंद्र सिंह, आरक्षी रमेश गुप्ता, अजय कुमार गोड़, विपुल कुमार, उमेश चंद्र के प्रयास और समर्पण से शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें : कैसरगंज में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस, पुलिस रही सतर्क