बहराइच में 86 औद्योगिक इकाइयां शुरू, पीएम सूर्य घर योजना को लेकर किया गया जागरूक

बहराइच में डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न, 2301 करोड़ के निवेश प्रस्तावों की समीक्षा

  • बहराइच में 86 औद्योगिक इकाइयां शुरू, पीएम सूर्य घर योजना को लेकर किया गया जागरूक
  • बहराइच में डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न, 2301 करोड़ के निवेश प्रस्तावों की समीक्षा

अतुल त्रिपाठी : बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति, एमओयू क्रियान्वयन समिति व जिला निर्यात समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में निवेश को बढ़ावा देने, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान और स्व-रोजगार योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में गंगा का कहर: ममलखा गांव में भीषण कटाव, कई घर नदी में समाए

86 industrial units started in Bahraich, awareness about PM Surya Ghar Yojana

उपायुक्त उद्योग के अनुसार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत जिले में कुल 139 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिनकी कुल अनुमानित लागत ₹2301.04 करोड़ है। इनमें से 86 औद्योगिक इकाइयाँ चालू हो चुकी हैं। निवेश मित्र पोर्टल पर 1 अप्रैल से 24 जुलाई 2025 तक 1073 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 958 स्वीकृत किए जा चुके हैं।

प्रमुख निर्देश व घोषणाएं

  • डीएम ने सभी विभागों को लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।
  • एमओयू के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी के आदेश।
  • सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए पीएम सूर्य घर योजना में अधिक भागीदारी पर जोर।
  • उद्यमियों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लिए युवाओं को प्रेरित करने की अपील।

स्थानीय समस्याएं और समाधान

86 industrial units started in Bahraich, awareness about PM Surya Ghar Yojana

  • शमशान घाट रोड पर टेबल टॉप ब्रेकर की मांग पर एनएच अधिकारियों को पत्र भेजने का निर्देश।
  • गोण्डा रोड पर अधूरे फ्लाईओवर कार्य को लेकर रेलवे अधिकारियों को तलब करने के निर्देश।
  • सलारगंज मंडी के सामने जलभराव वाली सड़क की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश।
  • नानपारा रोड पर नेटवर्क की समस्या दूर करने के लिए टेलीकॉम विभाग को निर्देश।
  • विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए अनुरक्षण कार्य में मैनपावर बढ़ाने की हिदायत।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, डीएफओ रामसिंह यादव, एसडीएम पूजा चौधरी, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, अशोक मातनहेलिया, बृजमोहन मातनहेलिया, दीपक सोनी, मनीष मल्होत्रा, अमित मित्तल, विजय केडिया, विनोद टेकड़ीवाल सहित अनेक उद्यमी व अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में गंगा का कहर: ममलखा गांव में भीषण कटाव, कई घर नदी में समाए