बहराइच पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में दो गुमशुदा बच्चे सकुशल बरामद
सड़क जाम के बाद हरकत में आई पुलिस, तेज़ कार्रवाई से बच्चों की सुरक्षित वापसी
रिपोर्ट : शक्ति सिंह : बहराइच। जिले में दो गुमशुदा बच्चों की तलाश में बहराइच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि, इस घटना को लेकर इलाके में तनाव भी देखने को मिला। सुबह आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी और जल्द ही बच्चों को खोज निकाला।
यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस पर शराब तस्करी का आरोप: झारखंड में पकड़ी गई सरकारी गाड़ी… देखें Video
जनता का गुस्सा, पुलिस पर बढ़ा दबाव

गुमशुदा बच्चों को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश था। वे पुलिस की धीमी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही बच्चे बरामद कर लिए जाएंगे। इस दबाव के बाद पुलिस ने जांच तेज़ कर दी और एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से 24 घंटे के भीतर बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया।
पुलिस की मुस्तैदी लाई रंग, परिजनों ने किया धन्यवाद
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी नानपारा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मटेरा और स्थानीय पुलिस टीम ने लगातार मेहनत की। तेज़ी से खोजबीन करते हुए पुलिस ने सुराग जुटाए और आखिरकार सफलता हासिल की।
बच्चों की सकुशल वापसी के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया। यह घटना पुलिस की तत्परता और जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सड़क जाम के बाद बढ़ी सतर्कता, लोगों से की गई शांति बनाए रखने की अपील
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी घटना के बाद कानून को अपने हाथ में न लें और धैर्य बनाए रखें। पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और हर संभव प्रयास कर रही है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
जानिए क्या थी घटना

मटेरा थाना क्षेत्र में थाने के पीछे रहने वाले अनिल शर्मा विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक हैं, जबकि उनके बड़े भाई प्रदीप शर्मा मिर्जापुर चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। शनिवार शाम को अनिल शर्मा का 10 वर्षीय बेटा सूर्यांश शर्मा और उनके बड़े भाई प्रदीप शर्मा का 7 वर्षीय बेटा दिव्यांश शर्मा घर के पास खेलने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।
बच्चों के न लौटने पर परिजनों ने पहले खुद उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने मटेरा थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, इसके बाद सुबह लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया, फिर सीओ के समझाने बुझाने पर शांत हुए। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों बच्चे सकुशल बरामद हुए।
यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस पर शराब तस्करी का आरोप: झारखंड में पकड़ी गई सरकारी गाड़ी… देखें Video