रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर में एक बार फिर आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां मामूली पानी विवाद में भाई ने ही अपने सगे भाई को गोली मार दी। इस घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। विवाद सुलझाने पहुंची मां भी इस फायरिंग में घायल हो गईं। यह मामला नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर का है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन
आपसी रंजिश में भाई बना भाई का कातिल

सूत्रों के मुताबिक, नवगछिया के जगतपुर में विश्वजीत और जयजीत नाम के दो भाइयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ। यह बहस इतनी बढ़ गई कि विश्वजीत ने गुस्से में आकर अपने ही भाई जयजीत पर गोली चला दी। इस फायरिंग में जयजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां चिना देवी बीच-बचाव करने आईं तो उन्हें भी गोली लग गई।
इस घटना में आरोपी भाई विश्वजीत को भी गोली लगी और उसे गंभीर हालत में भागलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया।
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे थे मृतक
मृतक जयजीत गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। इस वजह से यह मामला और अधिक चर्चा में आ गया है। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पूरी वारदात की सटीक जानकारी मिल सके।
सुबह के वक्त हुआ विवाद, चश्मदीदों ने बताई पूरी कहानी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह 6:30 बजे हुई, जब एक नौकर ने जयजीत के लिए पानी लाने के दौरान बर्तन में हाथ डाल दिया। इस बात को लेकर जयजीत और विश्वजीत के बीच कहासुनी हो गई। पहले से भी दोनों भाइयों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, जिसके चलते यह विवाद और बढ़ गया।
विवाद बढ़ते ही विश्वजीत गुस्से में घर के अंदर गया और पिस्तौल लेकर बाहर आया। उसने जयजीत के मुंह पर निशाना साधते हुए गोली चला दी। गोली सीधे जबड़े में लगी और जयजीत की मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी मां चिना देवी को भी गोली लगी, जिससे वह घायल हो गईं।
पुलिस ने जांच तेज की, एफएसएल टीम जुटी
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी को निर्देश दिए हैं कि हालात का जायजा लेकर सुरक्षा के सभी उपाय किए जाएं।
वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम भी सबूत जुटाने में लगी हुई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी विश्वजीत के पास हथियार कहां से आया और घटना के पीछे कोई अन्य साजिश तो नहीं थी।
इलाके में तनाव, पुलिस सतर्क
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने एहतियातन इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।
क्या पुलिस अपराध पर कसेगी नकेल?… देखें Video 👇
भागलपुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए कोशिशें कर रहा है, लेकिन अपराधियों के हौसले अब भी बुलंद नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और अपराधियों पर नकेल कस पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन