बीजेपी नेता के होटल पर कई राउंड फायरिंग, हमलावर बोले अगली गोली होटल मालिक के माथे पर मारी जाएगी
संगम होटल पर चली गोलियां, होटल मालिक को धमकी, दहशत में लोग
रिपोर्ट : अखिलेश कुमार द्विवेदी
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर के पचेडा बाईपास स्थित संगम होटल पर अज्ञात बदमाशों ने अचानक कई राउंड फायरिंग कर दी। यह होटल भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व प्रदेश मंत्री नितिश मलिक का है। इस घटना से होटल में खाना खा रहे लोग बुरी तरह डर गए।
फायरिंग के बाद मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब फायरिंग हुई, उस समय होटल में कई ग्राहक और महिलाएं भी मौजूद थीं। अचानक गोलियों की आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
हथियारबंद बदमाशों ने दी धमकी
जानकारी के मुताबिक, नकाबपोश बदमाश कार में सवार होकर होटल पहुंचे थे। होटल के अंदर आते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैला दी। जाते-जाते बदमाशों ने होटल मालिक नितिश मलिक को धमकी दी कि अगली गोली उनके माथे पर मारी जाएगी।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है और बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
शहर में बढ़ी सुरक्षा
इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस द्वारा मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना के बाद डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।