सीतापुर में पत्रकार की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, बाबा शिवानंद ने कबूला जुर्म… देखें Video

20 लाख की फिरौती मांगने का लगाया आरोप, आरोपी बाबा का वीडियो कबूलनामा वायरल

रिपोर्ट: आयुष पाण्डेय : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबा शिवानंद उर्फ विकास राठौड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने खुद पर लगे आरोपों को कबूल करते हुए कहा है कि पत्रकार ने उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और 20 लाख रुपये की मांग की थी। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची और पत्रकार को रास्ते से हटा दिया।

यह भी पढ़ें : 20 दिन बाद भी बेटा का क़ातिल आज़ाद: न्याय के लिए मां-बेटियों का चौराहे पर अनशन

Sensational disclosure of journalist murder in Sitapur, Baba Shivanand confessed to crime ... see VIDE
फोटो : सीतापुर के पत्रकार स्व. राघवेंद्र बाजपेई का हत्यारोपी बाबा शिवानंद

सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या का मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुख्य आरोपी बाबा शिवानंद उर्फ विकास राठौड़ ने हत्याकांड की साजिश का खुलासा कर सबको चौंका दिया है।

वीडियो में हत्या करवाने की बात स्वीकार कर रहा है बाबा शिवानंद

वीडियो में शिवानंद साफ तौर पर कहता नजर आ रहा है, “हमें आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया गया था। उसके बाद वो (पत्रकार राघवेंद्र) हमसे 20 लाख रुपये मांग रहे थे। हमने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो हमने उन्हें रास्ते से हटा दिया।”

घटना का संक्षिप्त विवरण  

यह मामला 2024 के अंत में तब सामने आया जब पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में यह एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही थी, लेकिन परिवार और स्थानीय पत्रकारों ने इसे सुनियोजित हत्या बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस ने बाबा शिवानंद उर्फ विकास राठौड़ को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की। इसी बीच यह कबूलनामा वीडियो सामने आया जिसने इस मामले को नया मोड़ दे दिया।

पुलिस की कार्यवाही  

पुलिस का कहना है कि इस वीडियो को साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया गया है। आरोपी के अन्य साथियों से भी पूछताछ की जा रही है और हत्या की साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Sensational disclosure of journalist murder in Sitapur, Baba Shivanand confessed to crime ... see VIDE
फोटो : हत्यारोपी बाबा शिवानंद

सीतापुर पुलिस अधीक्षक ने बयान देते हुए कहा, “वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। आरोपी का बयान कबूलनामा अगर तकनीकी रूप से प्रमाणित होता है तो यह केस को काफी मजबूत बना देगा।”

पत्रकार सुरक्षा पर सवाल 

इस घटना ने एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय पत्रकार संगठनों ने इस मामले में जल्द न्याय की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन भी किया है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अगर पत्रकारों को न्याय नहीं मिला, तो पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 20 दिन बाद भी बेटा का क़ातिल आज़ाद: न्याय के लिए मां-बेटियों का चौराहे पर अनशन