वाराणसी गैंगरेप केस पर PM मोदी का कड़ा रुख, बोले – अपराधियों को किसी भी हाल में न छोड़ा जाए

एयरपोर्ट पर ही कमिश्नर से मांगी पूरी जानकारी, बचे हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

रिपोर्ट : राजीव कृष्ण श्रीवास्तव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे, तो शहर में हुए गैंगरेप की घटना को लेकर उनका गुस्सा साफ नजर आया। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से पूरी जानकारी ली और साफ शब्दों में कहा कि जो भी अपराध में शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पीएम ने प्रशासन को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि दोषियों पर ऐसी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे आगे कोई इस तरह की घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

यह भी पढ़ें : सीतापुर में पत्रकार की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, बाबा शिवानंद ने कबूला जुर्म… देखें Video

PM Modi's tough stance on Varanasi gang rape case, said - criminals should not be released under any circumstance
फोटो : वाराणसी गैंगरेप मामले में एयरपोर्ट पर अधिकारियों को दिशा निर्देश देते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा इस बार सिर्फ विकास कार्यों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हाल ही में सामने आए दिल दहला देने वाले गैंगरेप मामले ने उन्हें बेहद नाराज़ कर दिया।

एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर और सीनियर आईएएस अधिकारी मोहित अग्रवाल से इस मामले की पूरी रिपोर्ट ली। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की नाराज़गी इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने मौके पर ही सख्त लहजे में कहा, “ऐसे दरिंदों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए। जनता को यह मैसेज जाना चाहिए कि सरकार ऐसे मामलों में बिल्कुल भी नरमी नहीं बरतेगी।”

जानिए क्या है पूरा मामला?

यह मामला एक छात्रा से जुड़ा है जिसे कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। उसे सात दिन तक नशे की हालत में रखा गया और इस दौरान उसके साथ 23 लोगों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। अब तक पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

छात्रा के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कई टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी में लगाया है। प्रधानमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद अब प्रशासन और पुलिस की कार्यवाही और तेज़ हो गई है।

पीएम की नाराज़गी और उसका असर

PM Modi's tough stance on Varanasi gang rape case, said - criminals should not be released under any circumstanceप्रधानमंत्री की नाराज़गी प्रशासन पर साफ नजर आई। उन्होंने यह भी कहा कि “जो भी इस घिनौने अपराध में शामिल रहा है, उन्हें ऐसा दंड मिले कि वो दूसरों के लिए उदाहरण बने।”

पुलिस अब बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि जब प्रधानमंत्री खुद इस मसले पर सख्त हैं, तो उम्मीद है कि इस बार सभी दोषियों को जल्द सजा मिलेगी।

पुलिस की सक्रियता बढ़ी

पीएम के रुख के बाद पुलिस का रवैया अब बेहद आक्रामक हो गया है। प्रशासन की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में तलाश कर रही हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस पूरे अपराध में और लोग भी शामिल हैं, जो सीधे तौर पर घटनास्थल पर न होकर साजिश का हिस्सा रहे हों।

जनता में भरोसा और गुस्सा

इस पूरे मामले को लेकर जनता में गुस्सा है लेकिन पीएम की सख्ती से लोगों में यह उम्मीद भी जगी है कि अब न्याय मिलेगा। महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पीएम मोदी का यह रुख सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें : सीतापुर में पत्रकार की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, बाबा शिवानंद ने कबूला जुर्म… देखें Video