कोराव विधानसभा के बसहरा में भाजपा की चौपाल, नीरज त्रिपाठी ने योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

पूर्व राज्यपाल स्व. केशरीनाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी ने कहा - 2017 से विकास की नई रफ्तार आई, जनता 2027 में फिर आशीर्वाद दे  

रिपोर्ट: विजय कुमार पटेल : प्रयागराज। प्रयागराज जिले की कोराव विधानसभा के बसहरा ग्राम सचिवालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित चौपाल में प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय केशरीनाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी उपस्थित रहे। उन्होंने गाँव-गाँव पहुंचकर जनता से संवाद करते हुए योगी सरकार की विकास योजनाओं और सुशासन को सामने रखा।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में श्रद्धा और उल्लास से मना बैसाखी पर्व, खालसा पंथ स्थापना दिवस पर गुरुद्वारे में हुआ भव्य आयोजन

BJP's chaupal, Neeraj Tripathi counted the achievements of Yogi government in Bashara of Korav Assembl
फोटो : आयोजित भाजपा की चौपाल में मौजूद लोग

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रयागराज के कोराव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बसहरा ग्राम सचिवालय में एक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य आम जनता को प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत समर्थन देना था।

BJP's chaupal, Neeraj Tripathi counted the achievements of Yogi government in Bashara of Korav Assemblइस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज त्रिपाठी ने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से प्रदेश में विकास, कानून व्यवस्था और पारदर्शिता की नई इबारत लिखी गई है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है—चाहे वह गरीबों के लिए मुफ्त राशन हो, युवाओं को रोजगार हो या महिलाओं की सुरक्षा।

नीरज त्रिपाठी ने कहा, “गांवों की चौपालों से लेकर शहरों के मंच तक भाजपा की सरकार ने हर नागरिक को सम्मान और सुविधा देने का काम किया है। हमें 2027 में भी इसी रफ्तार से विकास को आगे बढ़ाना है।”

BJP's chaupal, Neeraj Tripathi counted the achievements of Yogi government in Bashara of Korav Assemblचौपाल में ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल, अनिल मिश्र, ज्ञान नारायण कनौजिया, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पाल, शिवम मिश्रा, सुभाष तिवारी, प्रदीप पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने योगी सरकार के कार्यों की सराहना की और भाजपा को फिर से जिताने की बात कही।

BJP's chaupal, Neeraj Tripathi counted the achievements of Yogi government in Bashara of Korav Assemblइस दौरान ग्रामीणों ने भी स्थानीय मुद्दे और विकास संबंधी जरूरतें साझा कीं, जिन पर नीरज त्रिपाठी ने तत्कालीन समाधान का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में श्रद्धा और उल्लास से मना बैसाखी पर्व, खालसा पंथ स्थापना दिवस पर गुरुद्वारे में हुआ भव्य आयोजन