भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि… देखें Video

जिला स्कूल से निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा भागलपुर; पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले जवानों को सलाम

  • भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
  • जिला स्कूल से निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा भागलपुर; पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले जवानों को सलाम

India paid tribute to the brave soldiers of 'Operation Sindoor' by taking out India Shaurya Tiranga Yatra ... Watch VIDE

रिपोर्ट: अमित कुमार, भागलपुर : बिहार। देशभक्ति के जज़्बे और वीरता की मिसाल बने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज भागलपुर शहर में एक ऐतिहासिक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिला स्कूल मैदान से शुरू होकर नगर के कई प्रमुख इलाकों से गुज़रती हुई यह यात्रा फिर जिला स्कूल मैदान पर आकर समाप्त हुई। लोगों में भारी उत्साह था और देशभक्ति के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

यह भी पढ़ें : नगर पालिका में मचा बवाल: सभासद ने बाबू को पीटा, अध्यक्ष से भी की अभद्रता… देखें Video

India paid tribute to the brave soldiers of 'Operation Sindoor' by taking out India Shaurya Tiranga Yatra ... Watch VIDEशुक्रवार को भागलपुर ने एक बार फिर देशभक्ति की भावना को जीवंत कर दिया, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर जवानों के सम्मान में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हर उम्र, हर वर्ग के लोग शामिल हुए — छात्र, बुज़ुर्ग, महिलाएं, और स्थानीय जनप्रतिनिधि। सबके हाथों में तिरंगा था और दिलों में गर्व।

India paid tribute to the brave soldiers of 'Operation Sindoor' by taking out India Shaurya Tiranga Yatra ... Watch VIDEयात्रा जिला स्कूल के मैदान से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख क्षेत्रों — घंटाघर, खलीफाबाग, बरारी, तिलकामांझी — होते हुए पुनः जिला स्कूल लौट आई। रास्ते भर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और लोग ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, और ‘जय हिन्द’ के नारों से आसमान भरते रहे।

गर्मी को देखते हुए शहर के कई चौक-चौराहों पर शीतल जल, नींबू शर्बत और ओआरएस जैसी व्यवस्था भी की गई थी। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने सेवा भाव से पानी और शरबत वितरण किया।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब

India paid tribute to the brave soldiers of 'Operation Sindoor' by taking out India Shaurya Tiranga Yatra ... Watch VIDE‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना का वह साहसिक मिशन था जिसमें पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया। भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की जमीन पर जाकर आतंकियों की कई बंकर और चौकियों को ध्वस्त कर दिया। यह ऑपरेशन इस बात का प्रतीक बना कि भारत अब सहन नहीं करता, बल्कि जवाब देता है — वह भी करारा।

गद्दीनशीन पीर दमड़ीया शाह, सैयद शाह फकरे आलम हसन ने कहा,

India paid tribute to the brave soldiers of 'Operation Sindoor' by taking out India Shaurya Tiranga Yatra ... Watch VIDE“आज हम यह तिरंगा यात्रा निकालकर ये पैग़ाम दे रहे हैं कि भारत के हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – सब एक हैं। ये बदलता भारत है, जो अपने सैनिकों की ताकत और देश की एकता का संदेश पूरी दुनिया को देता है।”

समाज का संदेश – एकता में ही शक्ति

India paid tribute to the brave soldiers of 'Operation Sindoor' by taking out India Shaurya Tiranga Yatra ... Watch VIDEइस यात्रा ने यह भी सिद्ध किया कि भारत की ताकत उसकी विविधता और एकता में है। हर धर्म, जाति और समुदाय ने एक साथ कदम से कदम मिलाकर यह दिखा दिया कि जब बात देश की हो, तो हम सब एक हैं — भारतीय हैं।

यह भी पढ़ें : नगर पालिका में मचा बवाल: सभासद ने बाबू को पीटा, अध्यक्ष से भी की अभद्रता… देखें Video