भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि… देखें Video
जिला स्कूल से निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा भागलपुर; पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले जवानों को सलाम
- भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
- जिला स्कूल से निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा भागलपुर; पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले जवानों को सलाम
यह भी पढ़ें : नगर पालिका में मचा बवाल: सभासद ने बाबू को पीटा, अध्यक्ष से भी की अभद्रता… देखें Video
शुक्रवार को भागलपुर ने एक बार फिर देशभक्ति की भावना को जीवंत कर दिया, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर जवानों के सम्मान में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हर उम्र, हर वर्ग के लोग शामिल हुए — छात्र, बुज़ुर्ग, महिलाएं, और स्थानीय जनप्रतिनिधि। सबके हाथों में तिरंगा था और दिलों में गर्व।
यात्रा जिला स्कूल के मैदान से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख क्षेत्रों — घंटाघर, खलीफाबाग, बरारी, तिलकामांझी — होते हुए पुनः जिला स्कूल लौट आई। रास्ते भर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और लोग ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, और ‘जय हिन्द’ के नारों से आसमान भरते रहे।
गर्मी को देखते हुए शहर के कई चौक-चौराहों पर शीतल जल, नींबू शर्बत और ओआरएस जैसी व्यवस्था भी की गई थी। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने सेवा भाव से पानी और शरबत वितरण किया।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना का वह साहसिक मिशन था जिसमें पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया। भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की जमीन पर जाकर आतंकियों की कई बंकर और चौकियों को ध्वस्त कर दिया। यह ऑपरेशन इस बात का प्रतीक बना कि भारत अब सहन नहीं करता, बल्कि जवाब देता है — वह भी करारा।
गद्दीनशीन पीर दमड़ीया शाह, सैयद शाह फकरे आलम हसन ने कहा,
“आज हम यह तिरंगा यात्रा निकालकर ये पैग़ाम दे रहे हैं कि भारत के हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – सब एक हैं। ये बदलता भारत है, जो अपने सैनिकों की ताकत और देश की एकता का संदेश पूरी दुनिया को देता है।”
समाज का संदेश – एकता में ही शक्ति
इस यात्रा ने यह भी सिद्ध किया कि भारत की ताकत उसकी विविधता और एकता में है। हर धर्म, जाति और समुदाय ने एक साथ कदम से कदम मिलाकर यह दिखा दिया कि जब बात देश की हो, तो हम सब एक हैं — भारतीय हैं।
यह भी पढ़ें : नगर पालिका में मचा बवाल: सभासद ने बाबू को पीटा, अध्यक्ष से भी की अभद्रता… देखें Video