डीएम ने सदर तहसील न्यायालयों का किया औचक निरीक्षण, पत्रावलियों के ऑनलाइन अपलोड में लापरवाही पर जताई नाराज़गी

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की पत्रावलियों को शीघ्र ऑनलाइन करने के निर्देश, 75 से अधिक विवादित वाद पाए गए लंबित

  • डीएम ने सदर तहसील न्यायालयों का किया औचक निरीक्षण, पत्रावलियों के ऑनलाइन अपलोड में लापरवाही पर जताई नाराज़गी
  • मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की पत्रावलियों को शीघ्र ऑनलाइन करने के निर्देश, 75 से अधिक विवादित वाद पाए गए लंबित

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सोमवार को सदर तहसील बहराइच के विभिन्न न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की पत्रावलियों के अपूर्ण और ऑफलाइन पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें : बांका के अमरपुर थाना में गंभीर सुरक्षा चूक, कैदी बिना निगरानी घूमता दिखा

DM conducted surprise inspection of Sadar Tehsil Courts, resentment over negligence in online upload of letters

राजस्व परिषद के अध्यक्ष, प्रमुख सचिव एवं मंडलायुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा तहसील सदर बहराइच अंतर्गत उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, तहसीलदार (न्यायिक) व नायब तहसीलदार के न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

कृषक दुर्घटना बीमा योजना में लापरवाही उजागर

निरीक्षण में पाया गया कि पोर्टल पर दर्ज कुल 61 दावों में से केवल 47 ही ऑनलाइन अपलोड किए गए हैं, जबकि 14 दावे अब भी ऑफलाइन हैं। इनमें से 6 पत्रावलियां पूरी पाई गईं। डीएम ने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी पत्रावलियों को शीघ्र ऑनलाइन करते हुए पात्र/अपात्र का स्पष्ट उल्लेख करते हुए जिला मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करें।

न्यायालयों में लंबित वादों पर जताई चिंता

निरीक्षण में आर.सी.सी.एम.एस पोर्टल पर धारा 34 अंतर्गत सभी वादों को नामांतरण की श्रेणी में दर्ज पाया गया, लेकिन आदेश हेतु कोई वाद लंबित नहीं मिला। हालांकि, 45 दिन से अधिक समय से लंबित कुल 75 विवादित वाद चिन्हित किए गए। इनमें तहसीलदार न्यायालय के 543, नायब तहसीलदार के 270, एसडीएम न्यायालय के 312 व तहसीलदार (न्यायिक) के 397 वाद अद्यतन पाए गए।

वाद पत्रावलियों का बारीकी से निरीक्षण

रेन्डम आधार पर अवलोकन की गई वाद संख्या टी-202408150102930 (हंसा देवी बनाम राजपती देवी) तथा टी-202408150104105 (मोहम्मद कोया बनाम शमीम जहाँ) की पत्रावलियां साक्ष्य और आपत्तियों के स्तर पर विचाराधीन पाई गईं। न्यायालय नायब तहसीलदार द्वारा वाद संख्या टी-202408150100530 (मनोहर लाल बनाम छेदी) व टी-202408150104348 (सांवरिया देवी बनाम अनीता) की भी समीक्षा की गई, जिनमें सुनवाई प्रक्रिया जारी है।

लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

DM conducted surprise inspection of Sadar Tehsil Courts, resentment over negligence in online upload of lettersडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित वादों की सुनवाई दैनिक आधार पर की जाए तथा न्यायिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, तहसीलदार अनिरुद्ध कुमार यादव, प्रभारी तहसीलदार (न्यायिक) प्रविन्द्र प्रताप गिरि, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र प्रसाद सहित विभिन्न पटल सहायक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बांका के अमरपुर थाना में गंभीर सुरक्षा चूक, कैदी बिना निगरानी घूमता दिखा