विद्युत संविदा कर्मियों ने शुरू किया तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार
समान कार्य-समान वेतन, निजीकरण और पीएफ घोटाले को लेकर जताया आक्रोश
- विद्युत संविदा कर्मियों ने शुरू किया तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार
- समान कार्य-समान वेतन, निजीकरण और पीएफ घोटाले को लेकर जताया आक्रोश
रिपोर्ट : महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग में कार्यरत निविदा संविदा कर्मियों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। यह हड़ताल निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर की जा रही है, जिसमें दर्जनों कर्मचारी विद्युत उपकेंद्र पर स्थित उपखंड कार्यालय परिसर में एकत्र होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों ने अपनी प्रमुख मांगों में समान कार्य के लिए समान वेतन, निजीकरण का विरोध, फेस अटेंडेंस सिस्टम की अनियमितताएं, ईपीएफ (EPF) घोटाले की जांच, और बिना कारण छंटनी को शामिल किया है। कर्मियों ने आरोप लगाया कि कई बार प्रबंध समिति और विभागीय अधिकारियों से वार्ता होने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है।
प्रबंधन पर गंभीर आरोप
संविदा कर्मियों ने बताया कि वे दिन-रात जोखिम उठाकर कार्य करते हैं, लेकिन उन्हें न तो सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए हैं और न ही कोई अन्य समुचित संसाधन। विभाग के अंदर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, फिर भी किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जा रही है।
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि विभाग 8 घंटे के बजाय 18 घंटे तक कार्य करवाता है, और अब बिना किसी ठोस वजह के छंटनी आदेश जारी कर रहा है, जो सरासर अन्यायपूर्ण है। इन आरोपों ने विभागीय प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हड़ताल का असर
तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के पहले दिन ही उपकेंद्र पर कार्य प्रभावित रहा। हड़ताल की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
कार्य बहिष्कार के दौरान उपकेंद्र परिसर में तमाम निविदा संविदा कर्मी उपस्थित रहे और प्रदर्शन में अपनी एकजुटता दिखाई। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन आक्रोश और असंतोष साफ झलक रहा था।