बहराइच के रुपईडीहा में लगा 5000 लीटर क्षमता वाला सोलर वॉटर प्लांट, अब हर घर पहुंचेगा स्वच्छ जल

हनुमान मंदिर के पास नगर पंचायत की पहल, बिजली की बचत और जल संकट से मिलेगी राहत

  • बहराइच के रुपईडीहा में लगा 5000 लीटर क्षमता वाला सोलर वॉटर प्लांट, अब हर घर पहुंचेगा स्वच्छ जल
  • हनुमान मंदिर के पास नगर पंचायत की पहल, बिजली की बचत और जल संकट से मिलेगी राहत

रिपोर्ट : संतोष शुक्ला : रुपईडीहा : बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा ने क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बाल स्वरूप हनुमान मंदिर के निकट 5000 लीटर क्षमता वाला सोलर वॉटर प्लांट स्थापित कर दिया गया है, जो 100% सौर ऊर्जा से संचालित होगा। इस वॉटर प्लांट की खासियत यह है कि यह न सिर्फ गर्मी के दिनों में जल संकट से राहत देगा, बल्कि बिजली की खपत को भी शून्य कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें : सेल टैक्स एडवोकेट अशोक कंसल बने बुलंदशहर के पहले देहदानी, मृत्यु उपरांत शरीर दान कर मानवता को दी अमूल्य प्रेरणा

Solar water plant of 5000 liters capacity in Rupaidiha of Bahraich, now clean water will reach every hous
फोटो : सोलर वाटर प्लांट स्थापित करते विशेषज्ञ

नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य ने इस अवसर पर बताया,”हमारा लक्ष्य हर नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। यह प्लांट हमारी उसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आने वाले समय में नगर के अन्य हिस्सों में भी ऐसे ही सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।”

स्थानीय निवासियों ने इस प्रयास का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल गर्मी के मौसम में पानी की कमी को काफी हद तक दूर करेगी। खास तौर पर गरीब और मजदूर वर्ग को इससे बड़ा लाभ मिलेगा, जिन्हें अक्सर दूर-दराज़ से पानी भरना पड़ता था।

Solar water plant of 5000 liters capacity in Rupaidiha of Bahraich, now clean water will reach every housप्लांट के शुरू होते ही सैकड़ों लोगों को निःशुल्क स्वच्छ जल मिलना शुरू हो गया है। नगर पंचायत का यह कदम स्वच्छ भारत मिशन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक आदर्श उदाहरण बन गया है।

यह भी पढ़ें : सेल टैक्स एडवोकेट अशोक कंसल बने बुलंदशहर के पहले देहदानी, मृत्यु उपरांत शरीर दान कर मानवता को दी अमूल्य प्रेरणा