स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, SIT ने पंजाब के मोहाली से दबोचा

ऑनलाइन जुए में हारने के बाद बना अपराधी, बिहार-पंजाब के कई शहरों में करता था कॉल

  • स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, SIT ने पंजाब के मोहाली से दबोचा
  • ऑनलाइन जुए में हारने के बाद बना अपराधी, बिहार-पंजाब के कई शहरों में करता था कॉल

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक से मोबाइल पर रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने किया।

यह भी पढ़ें : सिवान के सिसई में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार, 20 मिनट तक नहीं पहुंची पुलिस

SIT arrested for extortion from Swarnika Jewelers, SIT arrested Mohali in Punjab

यह मामला 22 जून 2025 को सामने आया था, जब अज्ञात व्यक्ति ने ज्वेलरी शॉप मालिक को धमकी देते हुए रंगदारी मांगी और न देने पर लूट की चेतावनी दी। इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 73/25, भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बनाई SIT, तकनीकी अनुसंधान से मिली सफलता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस उपाधीक्षक वन के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर टीम ने आरोपी की पहचान विराज आनंद के रूप में की, जिसे पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया।

कर्ज में डूबकर अपराध की राह पर चला छात्र

जांच में सामने आया कि विराज आनंद एक पैरामेडिकल छात्र रहा है। गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद वह नशे का शिकार हो गया और ऑनलाइन जुए में 3 लाख रुपये हार गया। इसके बाद उसने परिवार से व्यापार के नाम पर 5 लाख रुपये लिए, जो कि उसने जुए में गंवा दिए।

पैसों की भरपाई के लिए उसने गूगल से बिहार के बड़े ज्वेलर्स की जानकारी निकाली और भागलपुर, पटना, सहरसा, पूर्णिया और लुधियाना के कई प्रतिष्ठानों को कॉल कर रंगदारी मांगी।

दूसरे का नाम लेकर देता था धमकी

SIT arrested for extortion from Swarnika Jewelers, SIT arrested Mohali in Punjabभागलपुर के स्वर्ण व्यवसायी को धमकी देने के लिए उसने मधेपुरा के दुर्गा यादव उर्फ उदाकिशुनगंज निवासी का नाम लिया ताकि डर का माहौल बना सके और पैसा जल्दी मिल जाए। पुलिस ने इस तथ्य की पुष्टि करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि “तकनीकी जांच से हमने अभियुक्त की पहचान की और उसे पंजाब के मोहाली से पकड़ा। आरोपी ने अपने अपराध कबूल कर लिया हैं। आगे की छानबीन जारी है।”

यह भी पढ़ें : सिवान के सिसई में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार, 20 मिनट तक नहीं पहुंची पुलिस