कुशीनगर: पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, हत्या की आशंका ने बढ़ाई सनसनी

तमकुहीराज के परसौन गांव में राहुल और आशु कुशवाहा का शव मिला; अलग‑अलग जाति से थे, परिवार कर रहे थे रिश्ते का विरोध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

  • कुशीनगर: पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, हत्या की आशंका ने बढ़ाई सनसनी
  • तमकुहीराज के परसौन गांव में राहुल और आशु कुशवाहा का शव मिला; अलग‑अलग जाति से थे, परिवार कर रहे थे रिश्ते का विरोध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

रिपोर्ट : नवीन चौबे : कुशीनगर। तमकुहीराज थाने के परसौन गांव स्थित एक बगीचे में सुबह युवक‑युवती के शव पेड़ से लटके मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान राहुल निषाद (20) पुत्र अशर्फी निषाद और आशु कुशवाहा (18) पुत्री रामदेव कुशवाहा के रूप में हुई। दोनों पड़ोसी थे और अलग‑अलग जाति होने के कारण परिवार शादी के खिलाफ थे। गांव में पहले भी तीन‑चार बार पंचायत बुलाई जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें : स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, SIT ने पंजाब के मोहाली से दबोचा

Kushinagar: Body of lover couple found hanging from tree, fear of murder increased sensation

रविवार दोपहर करीब 3 बजे से दोनों लापता थे। युवती के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस राहुल के घर भी पहुंची। सोमवार सुबह बगीचे में पेड़ से लटके शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राहुल की पैंट पर खून के धब्बे और आशु के सिर पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या कर शव टांगे जाने की आशंका गहराती है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच शुरू कर दी है।

  • राहुल इकलौता पुत्र था, तीन बहनों में दूसरे नंबर पर।
  • आशु के परिवार में कोई भाई नहीं, केवल तीन बहनें।
  • राहुल 10वीं पास था, आशु 8वीं कक्षा में पढ़ती थी।

Kushinagar: Body of lover couple found hanging from tree, fear of murder increased sensationतमकुहीराज पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़ें : स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, SIT ने पंजाब के मोहाली से दबोचा