अखिलेश यादव के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सभा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बहराइच में पौधारोपण कर मनाया गया “पर्यावरण दिवस”, सपा अल्पसंख्यक सभा के आह्वान पर जिले भर में चला अभियान

  • अखिलेश यादव के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सभा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
  • बहराइच में पौधारोपण कर मनाया गया “पर्यावरण दिवस”, सपा अल्पसंख्यक सभा के आह्वान पर जिले भर में चला अभियान

समीउल्ला खान : बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने एक विशेष रूप से मनाया। इस अवसर को “पर्यावरण दिवस” के रूप में मनाकर संगठन ने पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

यह भी पढ़ें : कुशीनगर: पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, हत्या की आशंका ने बढ़ाई सनसनी

On Akhilesh Yadav's birthday, minority assembly gave message of environmental protection

यह आयोजन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी के निर्देश पर हुआ। जिला अध्यक्ष डॉ. अनवारुल रहमान ख़ान के नेतृत्व में बहराइच जिले के कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मटेरा विधायक मारिया शाह के पति यासर शाह ने भी भाग लिया और पौधा रोपण कर अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी।

साथ ही मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कमेटी सदस्य मौलाना शमी ख़ान कादरी, रियासत अली, अच्छु भाई, इसरार अहमद, अब्दुल कलाम शाह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

On Akhilesh Yadav's birthday, minority assembly gave message of environmental protectionनेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल राजनीति नहीं करती, बल्कि समाज और पर्यावरण की चिंता भी करती है। यही सोच अखिलेश यादव के नेतृत्व की खासियत है।

यह भी पढ़ें : कुशीनगर: पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, हत्या की आशंका ने बढ़ाई सनसनी