बहराइच में वाहन चेकिंग अभियान तेज़: 7 वाहन निरुद्ध, लाखों का जुर्माना तय
स्कूल वाहन और डबल डेकर बसों पर विशेष कार्रवाई, 15 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान
- बहराइच में वाहन चेकिंग अभियान तेज़: 7 वाहन निरुद्ध, लाखों का जुर्माना तय
- स्कूल वाहन और डबल डेकर बसों पर विशेष कार्रवाई, 15 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान
शक्ति सिंह : बहराइच। बहराइच में सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के पालन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। 1 से 15 जुलाई 2025 तक चल रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को 137 स्कूल वाहनों की जांच की गई। मानकों के खिलाफ पाए जाने पर 20 वाहनों का चालान काटा गया और 07 वाहन निरुद्ध किए गए। इसमें डबल डेकर बसें भी शामिल रहीं, जिन पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
स्कूल वाहन पर कड़ी नजर
डबल डेकर बसों पर सख्त कार्रवाई
डबल डेकर बसों की भी सघन जांच की गई, जिनमें से 4 बसें मानकों का उल्लंघन करते हुए पाई गईं। इन्हें थाने में निरुद्ध किया गया और इन पर कुल 3.68 लाख रुपये का अनुमानित जुर्माना लगाया गया।
जारी रहेगा अभियान
यह अभियान 15 जुलाई 2025 तक पूरे जिले में संचालित किया जाएगा। इसमें स्कूल वाहनों, यात्री बसों और खास तौर पर बच्चों की सुरक्षा से जुड़े वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है।
जनहित में चेतावनी
परिवहन विभाग ने सभी स्कूल संचालकों और वाहन मालिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई तय है।
बहराइच में चल रहे इस विशेष वाहन चेकिंग अभियान ने न सिर्फ सुरक्षा को लेकर सजगता दिखाई है बल्कि यह स्पष्ट संदेश भी दिया है कि लापरवाही और नियम उल्लंघन पर अब बख्शा नहीं जाएगा। खासकर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ये पहल सराहनीय है।