बहराइच के किसानों का लखनऊ में जलवा, ‘गुलाब खास’ और अन्य प्रजातियों में जीता प्रथम पुरस्कार

उ.प्र. आम महोत्सव-2025 में हुकुमचन्द्र वर्मा और लक्ष्मण मौर्या हुए सम्मानित

  • बहराइच के किसानों का लखनऊ में जलवा, ‘गुलाब खास’ और अन्य प्रजातियों में जीता प्रथम पुरस्कार
  • उ.प्र. आम महोत्सव-2025 में हुकुमचन्द्र वर्मा और लक्ष्मण मौर्या हुए सम्मानित

गोरखनाथ दुबे :लखनऊ/बहराइच। अवध शिल्प ग्राम, लखनऊ में 04 से 06 जुलाई तक आयोजित ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ में बहराइच के दो किसानों ने अपनी मेहनत और उत्कृष्ट उत्पादन से ज़िले का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें : डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने लिया स्कूलों का औचक जायजा, बच्चों से सुनी पढ़ाई, लापरवाहों को लगाई फटकार

Bahraich farmers won first prize in Lucknow, 'Gulab Khas' and other species

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटित इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बहराइच जनपद के ग्राम वैवाही के किसान हुकुमचन्द्र वर्मा को “अन्य प्रजातियों” में प्रथम पुरस्कार मिला, वहीं ग्राम निजामपुर के किसान लक्ष्मण मौर्या को “गुलाब खास” प्रजाति में उत्कृष्ट उत्पादन के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

क्या बोले जिला उद्यान अधिकारी

Bahraich farmers won first prize in Lucknow, 'Gulab Khas' and other speciesजिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आम महोत्सव में बहराइच जनपद से बड़ी संख्या में किसानों ने सहभागिता की।

इस दौरान योजना प्रभारी पंकज वर्मा, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, समेत जिले के कई प्रशिक्षित बागवान व आम उत्पादक भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने लिया स्कूलों का औचक जायजा, बच्चों से सुनी पढ़ाई, लापरवाहों को लगाई फटकार