बहराइच के किसानों का लखनऊ में जलवा, ‘गुलाब खास’ और अन्य प्रजातियों में जीता प्रथम पुरस्कार
उ.प्र. आम महोत्सव-2025 में हुकुमचन्द्र वर्मा और लक्ष्मण मौर्या हुए सम्मानित
- बहराइच के किसानों का लखनऊ में जलवा, ‘गुलाब खास’ और अन्य प्रजातियों में जीता प्रथम पुरस्कार
- उ.प्र. आम महोत्सव-2025 में हुकुमचन्द्र वर्मा और लक्ष्मण मौर्या हुए सम्मानित
गोरखनाथ दुबे :लखनऊ/बहराइच। अवध शिल्प ग्राम, लखनऊ में 04 से 06 जुलाई तक आयोजित ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ में बहराइच के दो किसानों ने अपनी मेहनत और उत्कृष्ट उत्पादन से ज़िले का नाम रोशन किया है।
क्या बोले जिला उद्यान अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आम महोत्सव में बहराइच जनपद से बड़ी संख्या में किसानों ने सहभागिता की।
इस दौरान योजना प्रभारी पंकज वर्मा, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, समेत जिले के कई प्रशिक्षित बागवान व आम उत्पादक भी उपस्थित रहे।