डीएम मोनिका रानी की सख्ती का असर: राजस्व वादों के निस्तारण में बहराइच को मिला प्रदेश में सातवां स्थान

42 राजस्व न्यायालयों में लम्बित वादों के प्रभावी निस्तारण से आमजन को मिली राहत

  • डीएम मोनिका रानी की सख्ती का असर: राजस्व वादों के निस्तारण में बहराइच को मिला प्रदेश में सातवां स्थान
  • 42 राजस्व न्यायालयों में लम्बित वादों के प्रभावी निस्तारण से आमजन को मिली राहत

शक्ति सिंह : बहराइच। बहराइच ज़िले को एक बड़ी प्रशासनिक सफलता मिली है। राजस्व परिषद व शासन के निर्देशों के तहत चल रहे अभियान में जनपद को उत्तर प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें : बहराइच के किसानों का लखनऊ में जलवा, ‘गुलाब खास’ और अन्य प्रजातियों में जीता प्रथम पुरस्कार

Impact of DM Monica Rani's strictness: Bahraich got seventh place in the state in disposal of revenue promises
फोटो : जिलाधिकारी मोनिका रानी

यह उपलब्धि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन व सतत निगरानी के चलते हासिल हुई, जिन्होंने ज़िले के 42 राजस्व न्यायालयों में लम्बित वादों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता दी।

इस अभियान के तहत सैकड़ों पुराने वादों का न्यायोचित समाधान किया गया, जिससे जहां जनता को राहत मिली, वहीं न्यायालयों पर लंबित मामलों का बोझ भी कम हुआ।

डीएम मोनिका रानी का निर्देश

Impact of DM Monica Rani's strictness: Bahraich got seventh place in the state in disposal of revenue promisesडीएम मोनिका रानी ने सभी पीठासीन अधिकारियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि निस्तारण की यही गति आगे भी बनी रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “किसी भी न्यायालय में दायरे से कम वादों का निस्तारण स्वीकार्य नहीं होगा।”

यह भी पढ़ें : बहराइच के किसानों का लखनऊ में जलवा, ‘गुलाब खास’ और अन्य प्रजातियों में जीता प्रथम पुरस्कार