लखीमपुर में 11 वर्षीय बच्चा रहस्यमय ढंग से लापता, परिवार परेशान

साक्षी हॉस्पिटल से ठंडा पानी लेने निकला था आर्यन, शाम से नहीं लौटा घर

  • लखीमपुर में 11 वर्षीय बच्चा रहस्यमय ढंग से लापता, परिवार परेशान
  • साक्षी हॉस्पिटल से ठंडा पानी लेने निकला था आर्यन, शाम से नहीं लौटा घर

रिपोर्ट : निर्मल शुक्ला : लखीमपुर खीरी। लखीमपुर शहर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। शहर के नहरिया क्षेत्र से सोमवार शाम एक 11 वर्षीय बच्चा रहस्यमय हालात में लापता हो गया है। परिजन उसकी खोज में दर-दर भटक रहे हैं लेकिन अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : कर्बला मेले में छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों की पिटाई, दो भाई गंभीर रूप से घायल

11 -year -old child mysteriously missing in Lakhimpur, family upset

आपको बताते चलें कि 7 जुलाई 2025 की शाम करीब 5 बजे, आर्यन सिंह, उम्र 11 वर्ष, पुत्र श्री बलबीर सिंह, निवासी पर्शिया, लाखुन, अपने घर से यह कहकर निकला कि वह पास ही स्थित साक्षी हॉस्पिटल जा रहा है ठंडा पानी लेने के लिए। लेकिन इसके बाद से आर्यन घर नहीं लौटा है।

परिजनों के मुताबिक, वह सामान्य कपड़ों में निकला था और हमेशा की तरह अकेले ही गया था। जब काफी देर तक वह नहीं लौटा, तब परिवार वालों ने आस-पास खोजबीन शुरू की, मगर उसका कोई अता-पता नहीं चला।

📞 संपर्क करें

परिजन अब बेहद परेशान हैं और आम जनता से अपील कर रहे हैं कि यदि किसी को भी यह बच्चा दिखाई दे या उससे संबंधित कोई जानकारी हो, तो तुरंत निम्नलिखित नंबरों पर सूचना दें:

  • पिता बलबीर सिंह – 9838857880
  • अजय कुमार पाण्डेय – 8052413383

पुलिस को दी गई सूचना

परिजनों ने स्थानीय पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दी है और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बच्चे की फोटो सोशल मीडिया और आसपास के इलाकों में साझा की जा रही है ताकि जल्द से जल्द उसका पता लगाया जा सके।

 जनता से अपील

परिवार और प्रशासन दोनों आम नागरिकों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। यदि आपके पास कोई भी जानकारी हो तो ऊपर दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करें। किसी की छोटी सी मदद इस मासूम को सुरक्षित घर वापस पहुंचा सकती है।

यह भी पढ़ें : कर्बला मेले में छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों की पिटाई, दो भाई गंभीर रूप से घायल