नवगछिया में स्मैक सेवन के दौरान बकाया पैसों पर हुआ विवाद, युवक को मारी दो गोली, मौके पर मौत

नशे की लत ने ले ली एक और जान, गोलीकांड से सनसनी फैल गई तेतरी दोनिया टोला में

  • नवगछिया में स्मैक सेवन के दौरान बकाया पैसों पर हुआ विवाद, युवक को मारी दो गोली, मौके पर मौत
  • नशे की लत ने ले ली एक और जान, गोलीकांड से सनसनी फैल गई तेतरी दोनिया टोला में

रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार को स्मैक के नशे के दौरान पैसों के पुराने लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और परिजन आक्रोशित हैं।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर में 11 वर्षीय बच्चा रहस्यमय ढंग से लापता, परिवार परेशान

Controversy over arrears money during smack intake in Navagachiya, killing a young man, dies on the spo

यह घटना नवगछिया के तेतरी दोनिया टोला स्थित काली मंदिर के पास, संजय सिंह के ईंट भट्ठा के समीप एक बगीचे में हुई। मृतक की पहचान साजन कुमार (उम्र 28 वर्ष), पुत्र सुभाष राय, निवासी दोनिया टोला के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, साजन अपने कुछ साथियों के साथ बगीचे में स्मैक का सेवन कर रहा था। इसी दौरान किसी पुराने बकाया रुपये को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ा कि अपराधियों ने साजन पर दो गोलियां दाग दीं — एक दाहिने पेट में और दूसरी बाएं पेट में लगी।

घटना के बाद अफरा-तफरी

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल साजन को तुरंत नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार का बयान

साजन के छोटे भाई राहुल कुमार ने बताया कि वह उसी समय अपने भाई के साथ था। भाई के कहने पर वह कुछ देर के लिए घर गया था, तभी उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

पिता सुभाष राय ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। उनका कहना है कि दो दिन पहले ही उनके बेटे की हत्या की साजिश रची जा चुकी थी। उन्होंने खुद कुछ लोगों को इस बारे में बात करते सुना था, लेकिन तब उन्होंने अंदाजा नहीं लगाया कि बात इतनी गंभीर हो जाएगी।

पुलिस जांच जारी

Controversy over arrears money during smack intake in Navagachiya, killing a young man, dies on the spoपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। साथ ही, जिन लोगों पर संदेह जताया जा रहा है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

इस घटना ने नवगछिया के लोगों को झकझोर दिया है। नशे की लत और अपराधियों के बेखौफ हौसले अब समाज के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर में 11 वर्षीय बच्चा रहस्यमय ढंग से लापता, परिवार परेशान