नाथनगर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
रत्तीपुर दियार में अवैध हथियार निर्माण का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार और पुर्जे बरामद
- नाथनगर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
- रत्तीपुर दियार में अवैध हथियार निर्माण का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार और पुर्जे बरामद
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर/बिहार। नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर दियार में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सोमवार को गुप्त सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाली 22 प्रकार की सामग्रियां जब्त की गईं।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज एयरपोर्ट ने रचा इतिहास: छह एयरोब्रिज वाला प्रदेश का पहला घरेलू हवाई अड्डा बना
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश महतो (दिलदारपुर बिंदटोली, नाथनगर), मो. इत्तियाज (मिर्जापुर बखेद, मुंगेर), मनोहर मंडल (मुरलीचक मंडल) और बेंजाम मंडल (मोहनपुर, ललमटिया) के रूप में हुई है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
फैक्ट्री जिस भूमि पर चल रही थी, उसके मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियार तस्करी और अपराध से जुड़े हर तत्व पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज एयरपोर्ट ने रचा इतिहास: छह एयरोब्रिज वाला प्रदेश का पहला घरेलू हवाई अड्डा बना