- सुबह की सैर बनी खौफ का सबब: वृद्धा से हथियार के बल पर चेन लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
- जीरोमाइल थाना से महज 500 मीटर दूर लूट की घटना, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला ज्योति विहार कॉलोनी का है, जहां सुबह की सैर पर निकली एक वृद्ध महिला से हथियार के बल पर चेन लूट ली गई। यह वारदात जीरोमाइल थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुई है, जिससे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दो बुजुर्ग टहलते हुए दिखते हैं और पीछे से बदमाश बाइक पर आते हैं। उतरते ही एक युवक पिस्तौल निकालता है और महिला का मंगलसूत्र छीन लेता है।
पीड़िता के बेटे का बयान
सुलोचना देवी के बेटे आनंद ने बताया “मम्मी-पापा रोज़ टहलने निकलते हैं। प्लॉट के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार आए और हथियार दिखाकर मम्मी का मंगलसूत्र छीन लिया। हमने थाना प्रभारी से संपर्क की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठा।”
पुलिस की चुप्पी और बढ़ते सवाल
घटना के बाद पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। थाना प्रभारी मुरलीधर शाह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर थाने से चंद कदम की दूरी पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो आमजन की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा?
क्या CCTV फुटेज के बावजूद पुलिस कोई त्वरित कार्रवाई करेगी या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?