सावन की पहली सोमवारी पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत से बनाए 108 शिवलिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दिया विश्व शांति का संदेश

भागलपुर के गंगा किनारे रेत पर बनी 20 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा, ‘स्टॉप वॉर’ संदेश के साथ मांगी महादेव से दुनियाभर में अमन-चैन की मन्नत

  • सावन की पहली सोमवारी पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत से बनाए 108 शिवलिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दिया विश्व शांति का संदेश
  • भागलपुर के गंगा किनारे रेत पर बनी 20 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा, ‘स्टॉप वॉर’ संदेश के साथ मांगी महादेव से दुनियाभर में अमन-चैन की मन्नत

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। सावन की पहली सोमवारी से पहले भागलपुर के गंगा घाट पर सजे शिवभक्ति के अद्भुत दृश्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश-विदेश में चर्चित इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने गंगा की रेत से भगवान शिव की 20 फीट ऊंची प्रतिमा और 108 शिवलिंगों का निर्माण किया। अपनी इस कलाकारी के जरिए उन्होंने विश्व शांति (World Peace) का संदेश दिया और “स्टॉप वॉर (Stop War)” लिखकर रूस-यूक्रेन संघर्ष पर गहरी चिंता जताई।

यह भी पढ़ें : सुल्तानगंज से बाबाधाम तक गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, आस्था में डूबे लाखों कांवड़िये

🔱 विश्व शांति की अपील

On the first monsoon of Sawan, Sand Artist Madhurendra gave the message of world peace for 108 Shivling, Russia-Ukraine War

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने कहा, “मैंने 24 घंटे की मेहनत से यह आकृति बनाकर भगवान शिव से प्रार्थना की है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध समाप्त हो, और दुनिया में अमन कायम हो।”

108 शिवलिंगों से सजी आस्था की कला

लगभग 50 टन गंगा की रेत से मधुरेंद्र ने 108 शिवलिंगों का निर्माण किया, जिन्हें विभिन्न रंगों से सजाया गया है। इस अनूठी कला को देखने के लिए गंगा घाट पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

लोगों ने मोबाइल फोन से फोटो, वीडियो और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया, जिससे यह कलाकृति कुछ ही घंटों में वायरल हो गई।

भोलेनाथ से विशेष प्रार्थना

मधुरेंद्र ने विशेष रूप से उन लाखों मासूम लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की है जिन्होंने युद्ध में अपने प्राण गंवाए।

On the first monsoon of Sawan, Sand Artist Madhurendra gave the message of world peace for 108 Shivling, Russia-Ukraine War“यह महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, और सावन की सोमवारी पर की गई सच्चे मन की प्रार्थना अवश्य स्वीकार होती है,” उन्होंने कहा।

सावन की सोमवारी और शिवभक्ति

सावन का पहला सोमवार 15 जुलाई को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन शिवभक्त बेलपत्र, धतूरा, फूल और दूध अर्पित कर भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं। भागलपुर के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें : सुल्तानगंज से बाबाधाम तक गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, आस्था में डूबे लाखों कांवड़िये