बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट ओजस राजानी पहली बार भागलपुर में, 1 अगस्त को देंगी मास्टर क्लास

लुक एंड लर्न मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन, ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी युवतियों को मिलेगा प्रोफेशनल ट्रेनिंग का मौका

  • बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट ओजस राजानी पहली बार भागलपुर में, 1 अगस्त को देंगी मास्टर क्लास
  • लुक एंड लर्न मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन, ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी युवतियों को मिलेगा प्रोफेशनल ट्रेनिंग का मौका

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। शहर की ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी युवतियों और प्रोफेशनल्स के लिए एक सुनहरा अवसर आ रहा है। बॉलीवुड की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट ओजस राजानी पहली बार भागलपुर आ रही हैं। वे 1 अगस्त 2025 को एक दिवसीय लुक एंड लर्न मेकअप मास्टर क्लास में शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन पल्लवी कुमारी द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दरोगा सोनू कुमार पर गंभीर आरोप, मृतक के भाई ने SSP से लगाई सुरक्षा की गुहार

मेकअप की दुनिया की दिग्गज ओजस राजानी

Bollywood makeup artist Ojas Rajani for the first time in Bhagalpur, will give master class on August

ओजस राजानी बॉलीवुड में कई चर्चित अभिनेत्रियों की मेकअप आर्टिस्ट रह चुकी हैं। उनका अनुभव और स्टाइल देश-विदेश में सराहा गया है। अब भागलपुर की युवतियों को उनके साथ काम करने और सीखने का दुर्लभ मौका मिलने जा रहा है।

प्रेस वार्ता में आयोजक ने दी जानकारी

कार्यक्रम को लेकर शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान आयोजक पल्लवी कुमारी ने बताया कि “ओजस राजानी के मार्गदर्शन में भागलपुर की लड़कियों को ब्यूटी इंडस्ट्री की प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिलेगी। यह मास्टर क्लास उनके करियर को एक नई दिशा देगी।”

जानिए मास्टर क्लास में क्या होगा?

✅ लाइव मेकअप डेमो

✅ ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी बारीकियों की जानकारी

✅ मेकअप टेक्निक्स की ट्रेनिंग

✅ प्रोफेशनल टिप्स और गाइडेंस

✅ सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन

कार्यक्रम का उद्देश्य

Bollywood makeup artist Ojas Rajani for the first time in Bhagalpur, will give master class on August इस मेकअप मास्टर क्लास का उद्देश्य भागलपुर की स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मौका दिलाना है। आयोजकों की मानें तो यह न सिर्फ एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है, बल्कि एक करियर चेंजिंग मौका है।

आयोजन विवरण

  • तारीख: 1 अगस्त 2025
  • समय: सुबह 10 बजे से
  • स्थान: एक निजी होटल, भागलपुर
  • संपर्क: आयोजक पल्लवी कुमारी

“यह हमारे शहर के लिए गर्व की बात है कि ओजस राजानी जैसी हस्ती पहली बार भागलपुर आ रही हैं। इससे युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा।”

—– पल्लवी कुमारी (आयोजक)

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दरोगा सोनू कुमार पर गंभीर आरोप, मृतक के भाई ने SSP से लगाई सुरक्षा की गुहार