पीपल के पत्तों पर मधुरेंद्र ने बनाई महादेव में विलीन शिबू सोरेन की तस्वीर, लिखा – “गुड बाय गुरूजी”
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर
- पीपल के पत्तों पर मधुरेंद्र ने बनाई महादेव में विलीन शिबू सोरेन की तस्वीर, लिखा – “गुड बाय गुरूजी”
अमित कुमार : भागलपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक, झारखंड के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में बिहार के अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बेहद अनोखे ढंग से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें : उर्वरक दुकानों पर बड़ी कार्रवाई: 2 दुकानों का लाइसेंस निलंबित, 5 विक्रेताओं को नोटिस
शोक में डूबा झारखंड और देश का सामाजिक-राजनीतिक जगत
शिबू सोरेन जी पिछले कुछ समय से किडनी और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। 19 जून 2025 को उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ और स्थिति गंभीर हो गई। वेंटिलेटर पर रहने के बाद आज, 81 वर्ष की उम्र में, उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन से झारखंड राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सामाजिक और राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति पहुँची है। वे एक जननायक, संघर्षशील नेता और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक के रूप में सदैव याद किए जाएंगे।
राजनीतिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
शिबू सोरेन जी के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भाजपा नेता अमित शाह समेत अनेक राष्ट्रीय नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।
कला के जरिए श्रद्धा की अभिव्यक्ति
भागलपुर के युवा कलाकार मधुरेंद्र ने अपने कार्य के जरिए यह साबित कर दिया कि कला सिर्फ रंगों की बात नहीं होती, ये भावों का विस्तार होती है। उनकी यह अनोखी कृति ना सिर्फ श्रद्धांजलि है, बल्कि यह एक युगपुरुष की स्मृति को अमर करने का प्रयास है।
यह भी पढ़ें : उर्वरक दुकानों पर बड़ी कार्रवाई: 2 दुकानों का लाइसेंस निलंबित, 5 विक्रेताओं को नोटिस