आर्यावर्त बैंक की शाखा प्रबंधक पर जातिसूचक गाली और अभद्रता का आरोप, सीएम पोर्टल तक पहुंची शिकायत
कैसरगंज क्षेत्र के कुण्डासर शाखा में हुई घटना, पीड़ित ने बैंक से निकाली गई धनराशि की वापसी और कार्रवाई की मांग की
- आर्यावर्त बैंक की शाखा प्रबंधक पर जातिसूचक गाली और अभद्रता का आरोप, सीएम पोर्टल तक पहुंची शिकायत
- कैसरगंज क्षेत्र के कुण्डासर शाखा में हुई घटना, पीड़ित ने बैंक से निकाली गई धनराशि की वापसी और कार्रवाई की मांग की
रिपोर्ट : अशोक सोनी : कैसरगंज (बहराइच)। यूपी में बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आर्यावर्त बैंक की कुण्डासर शाखा में एक किसान के साथ न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, बल्कि जातिसूचक गालियां भी दी गईं। इतना ही नहीं, जब पीड़ित ने विरोध किया तो शाखा प्रबंधक ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दे डाली। मामला अब मुख्यमंत्री पोर्टल और बैंक के उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया है।

आर्यावर्त बैंक की कुण्डासर शाखा के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगे हैं। नकौड़ी शाहपुर, थाना फखरपुर के निवासी राम अवतार पुत्र संगम ने आरोप लगाया है कि वे अपने बैंक खाते से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त निकालने के लिए बैंक पहुंचे थे। इस दौरान शाखा प्रबंधक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उनकी बैंक पासबुक तक फेंक दी।
राम अवतार का कहना है कि जब उन्होंने इस व्यवहार का विरोध किया तो शाखा प्रबंधक ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। इस पूरे प्रकरण से आहत होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल, आर्यावर्त बैंक के रीजनल मैनेजर और जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है।
शिकायत में यह भी बताया गया है कि उनके खाते से जो किसान सम्मान निधि की किस्त निकाली गई थी, वह उन्हें वापस नहीं मिली। राम अवतार ने बैंक से धन की वापसी और प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि बैंक शाखा में पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर रूप से जातिगत अभद्रता तक पहुंच गया है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
घटना की निष्पक्ष जाँच की मांग
पीड़ित ने मांग की है कि बैंक शाखा के प्रबंधक पर कार्रवाई की जाए, उन्हें तत्काल हटाया जाए और उनके खाते से निकाले गए पैसे की जांच करके धनराशि वापस की जाए। ग्रामीणों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
- किसान के साथ बैंक में अभद्र व्यवहार और जातिसूचक टिप्पणी
- पासबुक फेंकी गई और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी
- सीएम पोर्टल सहित अधिकारियों को भेजी गई शिकायत
- खाताधारक की निकाली गई रकम की वापसी की मांग