बहराइच में ग्राम उपधी के आबिद ने दिलाई सड़क सुधार की सौगात
जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी, लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया कार्य
- बहराइच में ग्राम उपधी के आबिद ने दिलाई सड़क सुधार की सौगात
- जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी, लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया कार्य
रिपोर्ट : अशोक सोनी : कैसरगंज : बहराइच। जिले के ग्राम उपधी से जरवल कस्बा तक की जर्जर सड़क की हालत सुधारने की पहल अब रंग लाने लगी है। इस बदलाव का श्रेय जाता है ग्राम उपधी निवासी आबिद को, जिन्होंने लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन से लगातार संपर्क कर सड़क मरम्मत की मांग की।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में सनसनी: रसलपुर बहियार में लापता दो महिलाओं के शव गंगा से बरामद

शिकायत दर्ज कराने से लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात तक, आबिद ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर पत्थर डालने का कार्य शुरू कर दिया है, और वर्षा समाप्त होते ही सड़क का पूर्ण निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।
स्थानीय जनता ने सराहा
गांववासियों ने आबिद की जागरूकता और समाजसेवा की भावना की खुलकर सराहना की है। उनका कहना है कि “जहां नेता और अधिकारी नजरें फेर लेते हैं, वहां आबिद ने जनहित के लिए आवाज उठाई और सफलता भी हासिल की।”
गांव में खुशी और गर्व का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
- आबिद ने लोक निर्माण विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
- बहराइच डीएम से मुलाकात कर रखा मुद्दा।
- सड़क पर पत्थर डालने का कार्य शुरू, बारिश के बाद पूर्ण निर्माण।
- जनता ने कहा – “सच्चा जनसेवक वही जो काम करे, नाम के पीछे न भागे।”
यह भी पढ़ें : भागलपुर में सनसनी: रसलपुर बहियार में लापता दो महिलाओं के शव गंगा से बरामद