बहराइच: डीएम की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंड की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार
हूजूरपुर विकासखण्ड में यूनिसेफ रिपोर्ट के आधार पर संकेतकों की खराब स्थिति पर डीएम ने जताई नाराजगी, एमओवाईसी को मुख्यालय सम्बद्ध करने का निर्देश
- बहराइच: डीएम की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंड की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार
- हूजूरपुर विकासखण्ड में यूनिसेफ रिपोर्ट के आधार पर संकेतकों की खराब स्थिति पर डीएम ने जताई नाराजगी, एमओवाईसी को मुख्यालय सम्बद्ध करने का निर्देश
रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खण्ड एवं आकांक्षात्मक जनपद समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में हुजूरपुर विकास खंड में यूनिसेफ द्वारा किए गए निरीक्षण और फीडबैक रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और जल जीवन मिशन के विभिन्न संकेतकों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने इस लापरवाही के लिए एमओवाईसी और सीडीपीओ हूजूरपुर को ज़िम्मेदार ठहराया और उनसे जवाब तलब किया। दोनों अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिस पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए एमओवाईसी को मुख्यालय से सम्बद्ध करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी हूजूरपुर, जो कि कार्यक्रम की नोडल अधिकारी हैं, द्वारा मॉनीटरिंग में लापरवाही बरतने पर भी नाराजगी जताई गई। डीएम ने तीनों अधिकारियों के वेतन बाधित करने का निर्देश देते हुए एक माह के भीतर प्रदर्शन में अपेक्षित सुधार लाने को कहा।
डीएम ने सभी विकास खण्ड स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारियों को सूचकांकों में सुधार के लिए माइक्रो लेवल पर स्ट्रेटजी बनाने और संबंधित स्टाफ के साथ बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, पीडीडीआरडी अरुण कुमार सिंह, डीएचआईओ अर्चना सिंह, आयुष चिकित्सक डॉ. पीयूष सहित संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, एमओवाईसी, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी व अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।